24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल अंबानी समूह बांग्लादेश में 3 अरब डालर निवेश करेगा

ढाका: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस पावर ने बिजली की तंगी से जूझ रहे बांग्लादेश में एक मेगा विद्युत संयंत्र और फ्लोटिंग एलएनजी आयात टर्मिनल लगाने के लिये 3 अरब डालर के निवेश समझौते पर आज हस्ताक्षर किये. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिन की बांग्लादेश यात्र के दौरान हुये आपसी सहमति के इस […]

ढाका: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस पावर ने बिजली की तंगी से जूझ रहे बांग्लादेश में एक मेगा विद्युत संयंत्र और फ्लोटिंग एलएनजी आयात टर्मिनल लगाने के लिये 3 अरब डालर के निवेश समझौते पर आज हस्ताक्षर किये.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिन की बांग्लादेश यात्र के दौरान हुये आपसी सहमति के इस समझौते के अनुसार रिलायंस पावर 3,000 मेगावाट क्षमता का विद्युत संयंत्र और सालाना 20 लाख टन क्षमता का फ्लोटिंग एलएनजी आयात टर्मिनल स्थापित करेगी. समझौते पर रिलायंस पावर के कार्यकारी उपाध्यक्ष समीर गुप्ता ने हस्ताक्षर किये.

रिलायंस पावर बांग्लादेश में विद्युत संयंत्र के लिये विद्युत खरीद समझौते :पीपीए: पर हस्ताक्षर होने की तिथि से तीन साल के भीतर संयंत्र स्थापित करेगी। इस संयंत्र की स्थापना के लिये कंपनी उन्हीं उपकरणों का इस्तेमाल करेगी जो उसने आंध्र प्रदेश में अपनी समलकोट परियोजना के लिये अनुबंधित किये.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि ये उपकरण अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक तथा दूसरे आपूर्तिकर्ताओं से उचित वारंटी के तहत उपलब्ध होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें