9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स ने शुरुआती लाभ गंवाया, 50 अंक टूटकर 27,440 हुआ बंद

मुंबई : उतार-चढाव भरे कारोबार में आज बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह 50 अंक के नुकसान से 27,440.14 अंक पर बंद हुआ. उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों व एशियाई बाजारों में कमजोरी के रख के बीच मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार नीचे आया. बिजली, टिकाऊ […]

मुंबई : उतार-चढाव भरे कारोबार में आज बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह 50 अंक के नुकसान से 27,440.14 अंक पर बंद हुआ. उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों व एशियाई बाजारों में कमजोरी के रख के बीच मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार नीचे आया. बिजली, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, वित्तीय व वाहन खंड के शेयरों में नुकसान से बाजार धारणा प्रभावित हुई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,561.32 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद 27,603.71 अंक तक गया. हालांकि, यह शुरुआती बढत को कायम नहीं रख पाया और बाद में गिरकर 27,338.23 अंक पर आ गया. अंत में सेंसेक्स 50.45 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 27,440.14 अंक पर बंद हुआ.

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक के कारोबार के संसद के चालू सत्र में पारित होने की उम्मीद से कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार में लिवाली फिर उभरी. कल सेंसेक्स 479.28 अंक चढा था.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7.15 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 8,324.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 8,355.65 अंक भी छुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.27 प्रतिशत टूटकर 1,172.05 रुपये पर आ गया. एचडीएफसी लि. का शेयर 1.88 प्रतिशत के नकसान से 1,179.70 रुपये पर आ गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में नुकसान रहा जबकि 14 शेयर लाभ के साथ बंद हुए.

आज दिन का हाल

वैश्विक बाजार में मिले-जुले रुख के बीच कारोबारियों द्वारा चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 113 अंक मजबूत हो गया. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसइ-30 में कल के कारोबारी सत्र के दौरान 479.28 अंकों का उछाल दर्ज किया गया था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 113.12 अंक अथवा 0.41 फीसदी बढकर 27,603.71 अंक पर आ गया.

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 12.10 अंक अथवा 0.14 फीसदी बढकर 8,344.05 अंक पर पहुंच गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में मिले-जुले रुख के बीच कारोबारियों द्वारा रीयल्टी, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, तेल एवं गैस, वाहन और उपभोक्ता वस्तुओं आदि क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आई.

मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. मिडकैप के शेयर 23 अंकों की तेजी के साथ 10,573 अंकों पर कारोबार रहा है. वहीं स्‍मॉलकैप में 43 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है और यह 11,213 पर कारोबार कर रहा है.

सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 479 अंक की लंबी छलांग के साथ 27,490.59 अंक पर पहुंच गया था. वाहन, रीयल्टी तथा रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार की धारणा को बल मिला. अप्रैल में लगातार बिकवाली के बाद निवेशकों ने अब नये सौदे किये हैं.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150 अंक की बढत के साथ एक बार फिर 8,300 अंक के स्तर के पार निकल गया. ब्रोकरों ने कहा कि मई श्रृंखला की शुरुआत में व्यापक स्तर पर लिवाली, रिफाइनरी शेयरों में तेजी तथा वित्त विधेयक, 2015 पारित होने से भी तेजी की धारणा को बल मिला.

इस बीच, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्टरीज व इन्फोसिस के शेयरों में जोरदार बढत से बीएसइ में सूचीबद्ध शेयरों का बाजार पूंजीकरण फिर 100 लाख करोड रुपये के स्तर पर पहुंच गया. गुरुवार को सेंसेक्स अपने करीब चार माह के निचले स्तर पर चला गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें