उमरोई (मेघालय) : केंद्रीय सडक परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि भूमि अधिग्रहण और पर्यावरण संबंधी मंजूरियों में देरी के कारण देश भर में 270 से भी अधिक परियोजनायें रुकी पडी हैं. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने मंत्री का कार्यभार संभाला, 270 से भी अधिक परियोजनायें भूमि अधिग्रहण की समस्याओं, वन पर्यावरण संबंधी मंजूरियों, रेल पुल की समस्या के कारण रुकी पडी थीं और इस कारण परियोजनाओं की अनुमानित लागत 3,80,000 करोड रुपये है.’
गडकरी ने कहा कि यह देश के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘गोल्डन हैंडशेक’ के साथ हमने 90,000 करोड रुपये से अधिक लागत वाली 44 परियोजनाओं को खत्म कर दिया है. शेष परियोजनाओं को पहले ही शुरू कर दिया गया है.’ गडकरी ने कहा कि पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में 26 परियोजनाओं में अभी भी कुछ समस्या है.
उन्होंने गुवाहाटी में कल पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों, पीडब्ल्यूडी मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद माह के अंत तक इन समस्याओं को खत्म करने का विश्वास व्यक्त किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.