नयी दिल्ली : अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत बैंकों में छुट्टियों के साथ होगी. पांच दिनों में केवल आधे दिन ही बैंक में कामकाज होगा. एक अप्रैल को बैंकों में वार्षिक लेखा बंदी होती है. इसके अगले दिन दो मार्च को महावीर जयंती व तीन मार्च को गुडफ्राइडे की छुट्टियां हैं. शनिवार को आधे दिन के लिए बैंक खुलेंगे.
पांच मार्च को फिर से बैंकों में रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी. इस तरह पांच दिनों में केवल शनिवार को ही बैंक खुलेंगे. इस पूरे सप्ताह केवल सोमवार (30 मार्च) व मंगलवार (31 मार्च) को ही बैंकों में कामकाज होगा. इससे पहले 28 व 29 मार्च को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. शनिवार को रामनवमी की छुट्टी रहेगी. 29 को रविवार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.