14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल बाजार में एपीवी ”लॉजी” कार उतारेगी रेनो इंडिया

चेन्नई: वाहन कंपनी रेनो इंडिया इस साल एक बहुद्देशीय वाहन (एमपीवी) ‘लॉजी’ और एक छोटी कार पेश करने वाली है. कंपनी ने बताया कि इसे दो साल में अपनी बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद है. रेनो इंडिया के कंट्री सीईओ व प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने संवाददाताओं को बताया ‘भारत रेनो के लिए एक तगड़ा […]

चेन्नई: वाहन कंपनी रेनो इंडिया इस साल एक बहुद्देशीय वाहन (एमपीवी) ‘लॉजी’ और एक छोटी कार पेश करने वाली है. कंपनी ने बताया कि इसे दो साल में अपनी बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद है.
रेनो इंडिया के कंट्री सीईओ व प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने संवाददाताओं को बताया ‘भारत रेनो के लिए एक तगड़ा बाजार है और देश में हमारी मजबूत उपस्थिति है. हम महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में एमपीवी लॉजी पेश करेंगे.’
उन्‍होंने कहा ‘इसके बाद, हम 4 लाख रुपये से कम कीमत की एक छोटी कार भी पेश करेंगे. यह एक वैश्विक कार होगी.’ इस बीच, सेकेंड हैंड कार बाजार में तीव्र वृद्धि को लेकर उत्साहित रेनो इस बाजार में कदम रखेगी और इस बारे में आधिकारिक घोषणा वह अगले महीने करेगी.
साहनी ने कहा ‘रेनो सेकेंड हैंड कार बाजार में उतरेगी. हमने इसके लिए पहले ही एक टीम गठित कर ली है. भारत में सेकेंड हैंड कार बाजार तेजी से बढ रहा है.’ उन्होंने कहा ‘सेकेंड हैंड कार का कारोबार एक मल्टी-ब्रांड प्लेटफार्म होगा. कंपनी अप्रैल तक इसकी घोषणा करेगी.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें