25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईसाइयों के पास दुनिया भर में सबसे ज्यादा संपत्ति

नयी दिल्ली : एक अध्ययन के अनुसार विश्व भर में सबसे अधिक संपत्ति ईसाइयों के पास है और उनके बाद मुसलमानों और हिंदुओं का नंबर आता है. संपत्ति का बडा हिस्सा (67,832 अरब डॉलर या 34.8 प्रतिशत) उन व्यक्तियों के पास है कि जो किसी धर्म को नहीं मानते या किसी अन्य धर्म में विश्वास […]

नयी दिल्ली : एक अध्ययन के अनुसार विश्व भर में सबसे अधिक संपत्ति ईसाइयों के पास है और उनके बाद मुसलमानों और हिंदुओं का नंबर आता है. संपत्ति का बडा हिस्सा (67,832 अरब डॉलर या 34.8 प्रतिशत) उन व्यक्तियों के पास है कि जो किसी धर्म को नहीं मानते या किसी अन्य धर्म में विश्वास रखते हैं.
न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रपट के मुताबिक धर्म के आधार पर उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों (जिनकी कुल परिसंपत्ति 10 लाख डॉलर या अधिक है) के लिहाज से ईसाइयों का दबदबा है जिनके बाद मुसलमानों और हिंदुओं का स्थान है.
रपट में कहा गया कि ईसाइयों के पास कुल 1,07,280 अरब डॉलर संपत्ति है जो वैश्विक संपत्ति को 55 प्रतिशत से अधिक है. इनके बाद मुसलमानों का स्थान है जिनके पास 11,336 अरब डॉलर (5.8 प्रतिशत) की संपत्ति है जबकि हिंदुओं के पास 6,505 अरब डॉलर (3.3 प्रतिशत) की संपत्ति है.
इस बीच यहूदी धर्म मानने वाले अरबपतियों की कुछ परिसंपत्ति 2,079 अरब डालर (1.1 प्रतिशत) है. ईसाइ धर्म मानने वाले अरबपतियों की संख्या 73,84,689 (56.2 प्रतिशत) है जिसके बाद मुसलमान अरबपतियों का स्थान है, जिनकी संख्या 88,54,100 (6.5 प्रतिशत) और हिंदु अरबपतियो की संख्या 5,12,460 (3.9 प्रतिशत) तथा यहूदी अरबपतियों की संख्या 2,23,380 (1.7 प्रतिशत) है.
इनके अलावा 41,65,380 अरबपति ऐसे हैं जो नास्तिक हैं या किसी अन्य धर्म को मानते हैं. रपट में कहा गया भारी संख्या में ऐसे अरबपति हैं जो अन्य के दायरे में आते हैं. ये चीन और जापान के हैं. इनमें से काफी अरबपति अमेरिका, यूरोप, दक्षिण कोरिया, ताइवान, सिंगापुर और हांगकांग के हैं. रपट में कहा गया कि विश्व के 10 सबसे अमीर देशों में से सात देशों में ईसाइयों का दबदबा है. इमें अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, कनाडा, फ्रांस और आस्ट्रेलिया शामिल है. इनमें चीन, जापान और भारत शामिल नहीं हैं.
विश्व भर में लोगों के पास कुल व्यक्तिगत संपत्ति 1,95,000 अरब डॉलर है, जिसमें से उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों के पास 66,000 अरब डॉलर की संपत्ति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें