त्योहारों व अवकाशों की वजह से अक्तूबर में 11 दिन अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे. अवकाश का सिलसिला दो अक्तूबर गांधी जयंती से शुरू हो जायेगा. इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि इस वर्ष बैंकों के सर्वाधिक अवकाश अक्तूबर माह में है. पहला अवकाश दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर रहेगा.
आज से कई बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर
– रसोई गैस के बदल जायेंगे दाम : सरकार एक अक्तूबर से रसोई गैस के दाम में भी बदलाव करेगी. पिछले महीने एक सितंबर को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम में 15.50 रुपये का इजाफा किया था.
– केंद्रीय कर्मियों के पेंशन नियम बदलेंगे : एक अक्तूबर से लागू होने वाले बदलाव के तहत अगर कर्मचारी को लगातार सेवा के सात साल पूरे नहीं हुए हैं, तो भी उसके परिवार को पेंशन का लाभ दिया जायेगा.
– डीएल-आरसी में भी बदलाव : पूरे देश में डीएल और गाड़ी के पंजीकरण प्रमाण पत्र का रंग, लुक, डिजाइन और सुरक्षा फीचर एक जैसे होंगे. स्मार्ट डीएल और आरसी में माइक्रोचिप व क्यूआर कोड होंगे, जिससे पिछला रिकॉर्ड छुपाया नहीं जा सकेगा.
– सस्ते होंगे होम-ऑटो लोन : एसबीआइ ने एक अक्तूबर से अपनी कर्ज की ब्याज दरों को रेपो रेट से जोड़ने का फैसला किया है. इससे ग्राहकों को करीब 0.30 फीसदी तक सस्ती दरों पर होम और ऑटो लोन मिल सकेगा.
– कम होगा होटल का किराया : जीएसटी काउंसिल ने होटल किराये में कमी करने का फैसला लिया था, जो एक अक्तूबर से लागू होंगी.
– मिनिमम बैंलेंस में 80 फीसदी राहत: एसबीआइ में मिनिमम बैलेंस 75 फीसदी से कम होने पर 15 रुपये जीएसटी के साथ जुर्माना लगेगा. वहीं, 50 से 75 फीसदी राशि कम होने पर 12 रुपये और जीएसटी लगेगा.
– जीएसटी रिटर्न का नया फॉर्म लागू : पांच करोड़ सालाना से ज्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों को अनिवार्य रूप से जीएसटी एएनएक्स-1 फॉर्म भरना होगा, जो जीएसटीआर-1 की जगह लेगा.
– चेक बुक में पन्ने कम होंगे : एसबीआइ ने बचत खाते पर एक वित्त वर्ष में 25 की जगह केवल 10 चेक ही मुफ्त देगा. इसके बाद 10 चेक लेने पर 40 रुपये देने होंगे.
– चेक बाउंस पर लगेंगे 168 : एसबीआइ के अनुसार एक अक्तूबर के बाद कोई भी चेक किसी तकनीकी के कारण (बाउंस के अलावा) लौटता है, तो 150 रुपये और जीएसटी अतिरिक्त का चार्ज देना है. जीएसटी को मिलाकर यह चार्ज 168 रुपये होगा.
– एटीएम से फ्री लेनदेन की संख्या बढ़ी : एसबीआइ के एटीएम चार्ज भी बदल जायेंगे. बैंक के ग्राहक मेट्रो शहरों के एसबीआइ एटीएम में से अधिकतम 10 बार ही फ्री डेबिट लेन-देन कर सकेंगे. मौजूदा समय में यह लिमिट छह लेन-देन की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.