30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”PMO से आयी चिट्ठी सोशल मीडिया में जारी करने पर रोड डिपार्टमेंट का अधिकारी सस्पेंड”

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से राजमार्ग परियोजनाओं के विषय में आयी एक चिट्ठी को सोशल मीडिया पर डालने को लेकर सड़क विभाग के एक अधिकारी को निलंबित किया गया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस पत्र को सोशल […]

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से राजमार्ग परियोजनाओं के विषय में आयी एक चिट्ठी को सोशल मीडिया पर डालने को लेकर सड़क विभाग के एक अधिकारी को निलंबित किया गया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस पत्र को सोशल मीडिया पर डालने से इस आशय की फर्जी और गुमराह करने वाली खबरें आयी हैं कि पीएमओ ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की वित्तीय समस्याओं को लेकर चिंता जतायी है. एनएचएआई व्यापक रूप से परियोजनाओं का विस्तार कर रहा है और पिछले कुछ साल से क्रियान्वयन की गति बढ़ा रहा है.

इसे भी देखें : परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वाहन उद्योग को सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

मंत्रालय ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर वित्त पोषण के नये मॉडल का विकास किया है. इन परियोजनाओं के विकास से अर्थव्यवस्था को मदद मिल रही है. गडकरी ने कहा कि किसी व्यक्ति ने 1,300 पन्नों की चिट्ठी लिखी, जिसमें सड़क परियोजनाओं पर कुछ सुझाव थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र ने उस पर विचार के लिए नौ सचिवों को भेजा. इसमें सड़क विभाग के सचिव भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारियों में से एक ने पत्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिससे कई फर्जी खबरें प्रकाशित हुईं. हमने संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया है.

गडकरी सोमवार को एनएचएआई की वित्तीय सेहत और परियोजनाओं के क्रियान्वयन की की क्षमता से जुड़े कुछ सवालों का जवाब दे रहे थे. मंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री और पीएमओ का एनएचएआई में पूरा भरोसा है और परियोजनाओं की संख्या बढ़ाने को कहा है. इसी प्रकार की चीजें वित्त मंत्रालय से आ रही हैं, जो धीमी पड़ रही आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए सड़क परियोजनाओं के प्रभाव पर गौर कर रहा है.

गडकरी ने कहा कि धन की कोई कमी नहीं है और वह साल के अंत तक 5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा करेंगे. मंत्री ने कहा कि वह जल्दी ही एनएचएआई की 450 परियोजनाओं की सूची बनायेंगे और जमीन अधिग्रहण, निर्माण लागत का आकलन करेंगे. साथ ही, इस बात पर गौर किया जायेगा कि क्या उसके पास जरूरी नियामकीय मंजूरी है. इन परियोजनाओं पर तभी कदम बढ़ाया जायेगा, जब सभी चीजें दुरुस्त होंगी.

संसाधन जुटाने के सवाल के पर उन्होंने कहा कि कोई अतिरिक्त राजकोषीय समर्थन नहीं मांगी गयी है. गडकरी और उनके कनिष्ठ मंत्री जनरल वीके सिंह की अगुआई में एनएचएआई के अधिकारियों ने सोमवार को निवेशकों के साथ बैठक की. यह मुलाकात सड़क परियोजनाओं में निवेश आकर्षित करने के इरादे से हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें