नयी दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन-आइडिया ने शनिवार को इन अटकलों को सिरे से खारिज किया कि वह छह दूरसंचार सर्किलों से हट रही हैं, जहां उसके राजस्व में कमी दर्ज की गयी है. बैंक ऑफ अमेरिका मेर्रिल लिंच की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड उन छह सर्किलों से हट जायेगी, जहां उसकी बाजार हिस्सेदारी में लगातार कमी आ रही है.
इसे भी देखें : Airtel और वोडा-आइडिया को पछाड़कर कमाई में भी Reliance Jio नंबर वन
रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओड़िशा, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर एवं असम की पहचान वैसे इलाकों के रूप में की गयी थी, जहां से वीआईएल हट सकती है. वोडाफोन-आइडिया ने बयान में कहा है कि कुछ मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि वोडाफोन-आइडिया हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओड़िशा, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और असम से हट सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार, हम इन अटकलों को पूरी तरह आधारहीन एवं तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुए खारिज करते हैं. वोडाफोन-आइडिया इन क्षेत्रों में अपनी सेवाओं को लेकर प्रतिबद्ध है और करोड़ों ग्राहकों को अपनी सेवाएं जारी रखेगा. जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार कंपनी की राजस्व हिस्सेदारी में लगभग सभी सर्किलों में गिरावट दर्ज की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.