10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IndiGo के सीईओ रंजय दत्ता ने अपने वर्कर्स को लिखा इमोशनल लेटर, जानिये क्या कहा…?

नयी दिल्ली : इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा है कि प्रवर्तकों के बीच मसलों का इंडिगो और उसके काम से लेना-देना नहीं है. देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी के प्रवर्तकों के बीच विवाद सार्वजनिक होने के एक दिन बाद उन्होंने यह पत्र जारी किया. […]

नयी दिल्ली : इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा है कि प्रवर्तकों के बीच मसलों का इंडिगो और उसके काम से लेना-देना नहीं है. देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी के प्रवर्तकों के बीच विवाद सार्वजनिक होने के एक दिन बाद उन्होंने यह पत्र जारी किया.

इसे भी देखें : DGCA ने इंडिगो के सीओओ को पीएंडडब्ल्यू इंजन के मुद्दे पर भेजा नोटिस

कंपनी के सीईओ रंजय दत्ता ने कहा कि उनके बीच के मसलों का समाधान आखिरकार हो ही जायेगा, लेकिन मैं यह जोर देकर कहना चाहता हूं कि इन मुद्दों का एयरलाइन और उसके काम से कुछ भी लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि एयरलाइन का मिशन, दिशा और वृद्धि रणनीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और मुस्तैदी से हम उस पर कायम हैं.

दत्ता ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि हम एयरलाइन को कुशलता के साथ चलाने पर ध्यान देना जारी रखे. पत्र में कर्मचारियों से अपना काम पहले की तरह करने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा कि वास्तव में हमारे लिए कुछ नहीं बदला है. मैं अपनी क्षमता के अनुसार काम करना जरूरी रखूंगा और मैं चाहूंगा कि आप भी यही करें. आपके समर्पण और प्रयासों के लिए धन्यवाद…

इंडिगो के एक प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने मंगलवार को अपने सह-संस्थापक राहुल भाटिया पर संचालन व्यवस्था में गंभीर खामी का आरोप लगाया. हालांकि, भाटिया ने उनके आरोप को अवांछित बताया. गंगवाल ने समस्याओं के समाधान के लिए बाजार नियामक सेबी से हस्तक्षेप की मांग की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें