26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

होटल ताज मानसिंह के संचालन के लिए टाटा ग्रुप ने एनडीएमसी के साथ किया एग्रीमेंट

नयी दिल्ली : टाटा समूह ने आखिरकार दिल्ली के लुटियन क्षेत्र स्थित होटल ताज मानसिंह के संचालन के लिए नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के साथ औपचारिक समझौता कर लिया है. काफी विलंब के बाद पिछले साल सितंबर में होटल के लिए सार्वजनिक तौर पर नीलामी का आयोजन किया गया था. एनडीएमसी के साथ लंबी […]

नयी दिल्ली : टाटा समूह ने आखिरकार दिल्ली के लुटियन क्षेत्र स्थित होटल ताज मानसिंह के संचालन के लिए नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के साथ औपचारिक समझौता कर लिया है. काफी विलंब के बाद पिछले साल सितंबर में होटल के लिए सार्वजनिक तौर पर नीलामी का आयोजन किया गया था. एनडीएमसी के साथ लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पिछले साल हुई ई-नीलामी में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड को फिर से 33 साल के लिए ताज मानसिंह होटल का पट्टा मिला. ई-नीलामी में टाटा समूह की कंपनी को आईटीसी होटल्स से कड़ी टक्कर मिली.

इसे भी देखें : होटल ताज मानसिंह पर बना रहेगा टाटा समूह का कंट्रोल, नीलामी में ITC को पछाड़ा

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संशोधित समझौते पर गुरुवार को हस्ताक्षर किये गये. 11 अप्रैल से एनडीएमसी को 17.25 फीसदी की बजाय 32.5 फीसदी अधिक राजस्व मिलेगा. अधिकारी ने कहा कि यह हम लोगों के लिए उपलब्धि है कि हमने सार्वजनिक नीलामी की योजना बनायी, कानूनी मुकदमे को सुलटाया, संपत्ति की नीलामी की और अब आखिर में उसे जमीन पर उतार रहे हैं.

टाटा समूह ने हर महीने 7.03 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस पर इस होटल संपत्ति को अपने पास बनाये रखने में सफलता पायी. इससे पहले वह हर महीने 3.94 करोड़ रुपये का लाइसेंस शुल्क भुगतान कर रही थी. इससे पहले 1978 में ताज मानसिंह को 33 साल के पट्टे पर टाटा समूह को दिया गया था. यह समयसीमा 2011 में समाप्त हो गयी थी. तब से लेकर कंपनी को नौ बार समयसीमा का विस्तार दिया गया. कानूनी विवाद में उलझने के कारण एनडीएमसी संपत्ति की नीलामी नहीं कर पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें