7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 185 अंक मजबूत होकर पहुंचा 39000 के पार

मुंबई : शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 185 अंक की तेजी के साथ 39,056 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,700 के स्तर से ऊपर बंद हुआ. रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद […]

मुंबई : शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 185 अंक की तेजी के साथ 39,056 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ.

नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,700 के स्तर से ऊपर बंद हुआ. रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद तथा मजबूत धारणा से मुख्य रूप से वाहन, आईटी तथा बैंक शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ 38,988.57 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान यह रिकाॅर्ड 39,121.69 अंक तक चला गया. निचले स्तर पर यह 38,846.96 अंक तक आया. पर अंत में यह 184.78 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,056.65 अंक पर बंद हुआ.

इसी प्रकार, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 44.05 अंक या यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,713.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,711.55 से 11,729.20 अंक के दायरे में रहा.

बीएसई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशाीष कुमार चौहान ने कहा, यह बीएसई के लिए गर्व की बात है कि सेंसेक्स ने 40 साल पूरा कर लिया है. यह भारत का पहला वास्तविक समय सूचकांक है.

आज की तारीख में यह भारत के शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों की कल्पना में एक पैमाना बना हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 40 साल में इसने संचयी रूप से 17 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है जो देश में किसी भी संपत्ति के मुकाबले सर्वाधिक रिटर्न है.

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स शीर्ष पर रहा. कंपनी का शेयर 8 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ. पिछले दो साल में वाहन बनाने वाली कंपनियों का शेयर करीब 16 प्रतिशत चढ़ा है.

लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में भारती एयरटेल, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं. इसमें 5 प्रतिशत तक की तेजी आयी.

वहीं दूसरी तरफ मुनाफावसूली के कारण बजाज आॅटो, सन फार्मा, वेदांता, टाटा स्टील, एचसीएल टेक तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया. खंडवार सूचकांकों में रीयल्टी, दूरसंचार, वाहन तथा आईटी सर्वाधिक लाभ में रहे.

दूसरी तरफ तेल एवं गैस, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, मूल सामान सूचकांक नुकसान में रहे. विश्लेषकों के अनुसार, आरबीआई द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में विदेशी नकदी का प्रवाह तथा कंपनियों की आय में सुधार से बाजार में स्थिरता आयेगी.

नये वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के लिए रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू हुई. विशेषज्ञ रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद कर रहे हैं.

निवेशकों को आरबीआई की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर नजर है. विशेषज्ञों को भरोसा है कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही.

इस बीच, डाॅलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 68.74 के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, घरेलू बाजार का मजबूत वैश्विक धारणा का भी प्रभाव पड़ा है.

चीन और अमेरिका में विनिर्माण गतिविधियों में तेजी से निवेशकों में उत्साह है. वैश्विक वृहत आर्थिक तस्वीर में सुधार के मजबूत संकेत के बीच वाल स्ट्रीट में तेजी का असर एशियाई शेयर बाजारों पर पड़ा. वाल स्ट्रीट का स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 500 सूचकांक सोमवार को 1.2 प्रतिशत मजबूत हुआ.

डो जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 1.3 प्रतिशत चढ़ा. एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.3 प्रतिशत, हैंग सेंग 0.21 प्रतिशत तथा कोसपी 0.4 प्रतिशत मजबूत हुए. वहीं जापान का निक्की स्थिर रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें