22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल में 15 करोड़ टन कोयला उत्पादन करने वाली पहली कंपनी बनी एसईसीएल

कोलकाता : साउथ ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स लिमिटेड एक वित्त वर्ष में 15 करोड़ टन कोयला उत्पादन करने वाली देश की पहली कंपनी बन गयी है. चालू वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कंपनी का कोयला उत्पादन 15 करोड़ टन के पार चला गया है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि एसईसीएल ने 2018-19 के दौरान 15 […]

कोलकाता : साउथ ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स लिमिटेड एक वित्त वर्ष में 15 करोड़ टन कोयला उत्पादन करने वाली देश की पहली कंपनी बन गयी है. चालू वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कंपनी का कोयला उत्पादन 15 करोड़ टन के पार चला गया है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि एसईसीएल ने 2018-19 के दौरान 15 करोड़ टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पार किया है. कंपनी ने 20 मार्च को यह आंकड़ा पार किया.

इसे भी देखें : कोयला उत्पादन में सीसीएल नंबर एक

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स के मुख्य प्रबंधक (पीएंडए) पी नरेंद्र कुमार ने कहा कि बिजली क्षेत्र की बढ़ती मांग को देखते हुए एसईसीएल कोयला निकालने के लिए पूरी ताकत के साथ कड़ी मेहनत कर रही है. हमने 20 मार्च को 15 करोड़ टन कोयला उत्पादन के स्तर को पार कर लिया और 15.3 करोड़ टन कोयले का उत्पादन कर चुके हैं.

कुमार ने कहा कि कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एपी पांडा ने कोयला उत्पादन में तेजी लाने के लिए सभी कदम उठाये हैं, जिसके चलते कंपनी ने इस महीने एक दिन में 7.44 लाख टन कोयला उत्पादन के ऑलटाइम हाई लेवल को भी छुआ. वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान एसईसीएल ने 14.47 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सबसे बड़ी अनुषंगी कंपनी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें