नयी दिल्लीः मजबूत वैश्विक रख के बीच स्टाकिस्टों और फुटकर ग्राहकों की मौजूदा स्तर पर लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव चार दिन की गिरावट के बाद आज 255 रुपए की तेजी के साथ 28730 रपए प्रति दस ग्राम हो गये.
वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढने से चांदी के भाव 500 रुपए की तेजी के साथ 45300 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचे. बाजार सूत्रों के अनुसार स्टाकिस्टों और फुटकर कारोबारियों की मौजूदा स्तर पर लिवाली के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई.
वैश्विक बाजार में सोने के भाव चढकर तीन माह के उच्चस्तर को छू गये. इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पडा. न्यूयार्क में सोने के भाव 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 1326.90 डालर और चांदी के भाव 0.43 प्रतिशत चढकर 20.96 डालर प्रति औंस हो गये. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 255 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 28730 रपए और 28530 रपए प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24900 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए.
चांदी तैयार केभाव 500 रुपए की तेजी के साथ 45300 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 80 रुपए चढकर 44340 रुपए किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 79000-80000 रुपए प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.