नयी दिल्ली : अडाणी समूह को सरकार की ओर से निजीकरण के लिए रखे गये छह में से पांच हवाईअड्डों के परिचालन का ठेका मिला है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, मेंगलुरू और जयपुर हवाईअड्डों के परिचालन के लिए अडाणी समूह ने सबसे ऊंची बोली लगायी है. गुवाहाटी हवाईअड्डे के लिए भेजी गयी बोलियां मंगलवार को खोली जायेंगी. प्राधिकरण ने विजेता का चुनाव ‘मासिक प्रति यात्री शुल्क’ के आधार पर किया है.
इसे भी देखें : हवाई अड्डा निजीकरण : यूनियनों का कड़ा विरोध, मंत्री ने कहा, फैसला देश हित में
अधिकारी ने बताया कि अडाणी समूह ने जो बोलियां लगायीं, वह अन्य बोली लगाने वालों की तुलना में अपेक्षाकृत काफी ज्यादा थीं. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यह पांचों हवाईअड्डे अडाणी समुह को सौंप दिये जायेंगे. अभी इन हवाईअड्डों का प्रबंधन प्राधिकरण देखता है. इन छह हवाईअड्डों के परिचालन के लिए 10 कंपनियों ने तकनीकी तौर पर कुल 32 बोलियां लगायीं.
पिछले साल नवंबर में सरकार ने इन हवाईअड्डों को लोक-निजी भागीदारी के आधार पर चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. अहमदाबाद और जयपुर हवाईअड्डे के लिए सात-सात, लखनऊ और गुवाहाटी के लिए छह-छह एवं मेंगलुरू और तिरुवनंतपुरम के लिए तीन-तीन बोलियां प्राप्त हुईं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.