नयी दिल्ली : देशभर के 15 शहरों में कराये गये अध्ययन के मुताबिक, जुलाई-दिसंबर 2018 के दौरान एयरटेल की डेटा स्पीड सबसे तेज रही. वहीं, नेटवर्क कवरेज के मामले रिलायंस जियो सबसे ऊपर रही. दूरसंचार नेटवर्क शोध कंपनी ओकला की रिपोर्ट में कहा गया कि एयरटेल 2018 की तीसरी और चौथी तिमाही में देश का सबसे तेज मोबाइल सेवा प्रदाता रहा.
इसे भी पढ़ें : Jio से सस्ता हुआ Airtel का Rs 149 Plan, अब मिलेगा दोगुना डेटा
रिपोर्ट के अनुसार, डेटा स्पीड के मामले में एयरटेल टॉप पर रहा. डाउनलोड और अपलोड की कुल स्पीड के साथ सभी नेटवर्क श्रेणियों में उसका स्कोर 10.34 रहा. 4जी श्रेणी में एयरटेल का स्कोर 11.23 फीसदी रहा. एयरटेल के बाद वोडाफोन का स्थान है. वोडाफोन का दोनों श्रेणियों में स्कोर 8.19 तथा 9.13, जियो का 7.11 और 7.11 एवं आइडिया सेल्युलर का स्कोर क्रमश: 6.2 और 7.2 रहा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि नेटवर्क कवरेज के लिहाज से रिलायंस जियो ने सभी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया गया, उनमें 99.3 फीसदी में जियो की मौजूदगी रही. आमतौर पर जियो की उपलब्धता बेहतर है. उपयोगकर्ता ने 99.3 फीसदी स्थानों पर जियो की सेवा पायी.
रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल का नेटवर्क 99.1 फीसदी, वोडाफोन का 99 फीसदी और आइडिया सेल्युलर का नेटवर्क 98.9 फीसदी स्थानों पर पाया है. 4जी सेवा के आधार पर जियो का नेटवर्क सर्वेक्षण की 98 फीसदी जगहों पर मौजूद रहा, जबकि एयरटेल का नेटवर्क 90 फीसदी, वोडाफोन का 84.6 फीसदी और आइडिया का 82.8 फीसदी स्थानों पर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.