मुंबई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार तथा अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर चिंता के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में कमजोर खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में एक समय 100 अंक से अधिक नीचे आ गया था.
हालांकि, बाद में इसमें सुधार हुआ. इसके बावजूद यह सोमवार के बंद की तुलना में 21.49 अंक या 0.06 प्रतिशत के नुकसान से 35,635.21 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.40 अंक या 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 10,659.15 अंक पर कारोबार कर रहा था. सोमवार को सेंसेक्स 368 अंक और निफ्टी 119 अंक टूटा था.
डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर
अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की कमजोरी के साथ 71.22 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि अन्य वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत से रुपये की धारणा पर असर पड़ा. हालांकि, विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह से रुपये की गिरावट सीमित रही. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 71.19 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और उसके बाद और नीचे 71.22 प्रति डॉलर पर आ गया। सोमवार को रुपया 71.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.