23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकाल पूरा होने के तीन साल पहले 1 फरवरी को अपना पद छोड़ेंगे विश्व बैंक के प्रमुख

वॉशिंगटन : विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने अचानक इस्तीफा देने की घोषणा की है, जबकि उनका वर्तमान कार्यकाल पूरा होने में अभी करीब तीन साल बाकी है. किम एक फरवरी को यह पद छोड़ देंगे. उन्होंने सोमवार को इसकी जानकारी दी. विश्वबैंक की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस्तालिना जार्जिएवा एक फरवरी को […]

वॉशिंगटन : विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने अचानक इस्तीफा देने की घोषणा की है, जबकि उनका वर्तमान कार्यकाल पूरा होने में अभी करीब तीन साल बाकी है. किम एक फरवरी को यह पद छोड़ देंगे. उन्होंने सोमवार को इसकी जानकारी दी. विश्वबैंक की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस्तालिना जार्जिएवा एक फरवरी को संस्था के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगी. सूत्रों ने कहा कि किम ने अचानक यह निर्णय किया है और यह उनका निजी निर्णय है.

इसे भी पढ़ें : नये रिजर्व बैंक गवर्नर की नियुक्ति के विषय में प्रधानमंत्री से मिले जेटली

विश्वबैंक ने कहा है कि वह नये अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने जा रहा है. नये अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर अमेरिका और विकास सहायता देने के लिए गठित इस बहुपक्षीय वित्तीय संगठन के अन्य सदस्य देशों के बीच दांव-पेंच फिर शुरू होने की संभावना है. दक्षिण कोरिया में जन्मे किम (58) ने चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई की है और विश्व स्वास्थ्य संगठन में सलाहकार रह चुके हैं. उन्हें 2017 में दूसरी बार पांच साल के लिए यह जिम्मेदारी दी गयी थी. उनका यह कार्यकाल 2022 में पूरा होना था.

विश्वबैंक का अध्यक्ष हमेशा अमेरिकी नागरिक होता है, जिसे अमेरिका द्वारा मनोनीत किया जाता रहा है. इस फैसले की अन्य सदस्य देशों की ओर से आलोचना होती रही है. 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह परंपरा तोड़ कर किम को अध्यक्ष बनवाया था. अमेरिका इस बहुपक्षीय वित्तीय संस्थान में सबसे बड़ा हिस्सेदार है. किम ने कहा कि विश्वबैंक के अध्यक्ष के रूप में सेवा देना मेरे लिए बहुत गौरव की बात है. इस संस्था में ऐसे लोग भरे पड़े हैं, जो दुनिया से गरीबी को खत्म करने के अभियान में पूरे मन से जुटे हैं.

किम के नेतृत्व में विश्वबैंक ने दो मुख्य संकल्प लिए थे. इसमें एक लक्ष्य 2030 तक धरती पर निपट गरीबी को खत्म करना और दूसरा संकल्प दुनिया में संपन्नता बढ़ाने के लिए विकासशील देशों की आबादी में निचले 40 फीसदी तबके के विकास पर ध्यान देना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें