17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में आज से लागू होंगे ये नये नियम, आप पर होगा सीधा असर

2019 का नया साल आज से शुरू हो रहा है. 31 दिसंबर तक जिन लोगों ने अपने काम नहीं निबटाये हैं, उनकी जेब पर आज से असर पड़ेगा. नये साल में प्रमुख कंपनियों की कारें महंगी होने जा रही हैं. 1. देरी से रिटर्न भरने पर देना होगा 10,000 तक जुर्माना 2017-18 का इनकम टैक्स […]

2019 का नया साल आज से शुरू हो रहा है. 31 दिसंबर तक जिन लोगों ने अपने काम नहीं निबटाये हैं, उनकी जेब पर आज से असर पड़ेगा. नये साल में प्रमुख कंपनियों की कारें महंगी होने जा रही हैं.
1. देरी से रिटर्न भरने पर देना होगा 10,000 तक जुर्माना
2017-18 का इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख वैसे 31 जुलाई 2018 थी. लेकिन अगर आप तब चूक गये, तो 31 दिसंबर तक का मौका था. अगर यह डेडलाइन भी मिस हो गयी, तो आपको पास 31 मार्च 2019 तक का वक्त होगा लेकिन तब जुर्माना 10 हजार रुपये तक देना होगा.
2. 40,000 रुपये तक महंगी हो जायेंगी कारें
टाटा, रेनॉ, फॉक्सवैगन, इसुजु मोटर्स जैसी कार कंपनियों ने रुपये में गिरावट और लागत में वृद्धि के कारण एक जनवरी 2019 से कारों की कीमतें बढ़ा दिया है. कारें चार प्रतिशत से लेकर 40 हजार रुपये तक महंगी हो जायेंगी.
3. पुराने क्रेडिट और डेबिट कार्ड नहीं चलेंगे
आरबीआइ ने बैंकों के पुराने मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को 31 दिसंबर तक बदलने का ऑर्डर दिया है. इसकी जगह इएमवीवाले कार्ड जारी किये जा रहे हैं. नये साल में आज से यह पुराने कार्ड ब्लॉक हो जायेंगे.
4. नॉन-सीटीएस चेक बुक नहीं भुनाये जा सकेंगे
अगर 31 दिसंबर से पहले चेकबुक नहीं बदलवायी है, पुरानी चेक नहीं क्लीयर होगी. नयी चेकबुक सीटीएसवाली हैं. इससे चेक का फिजिकली मूवमेंट बचेगा, पैसा जल्दी ट्रांसफर होगा. सीटीएस चेकबुक पहचानने सबसे आसान है चेक की लेफ्ट साइड पर सीटीएस-2010 लिखा होगा.
5. एसबीआइ लोन पर लगेगी प्रोसेसिंग फीस
अगर आप होम लोन के लिए एसबीआइ के ऑफर का फायदा उठा पाये हैं, तो यह आपके लिए महंगा होगा. नये साल में लोन आवेदन करनेवालों को कोई प्रोसेसिंग फीस के हजारों रुपये अतिरिक्त देने होंगे. अगर 31 दिसंबर से पहले होता, तो प्रोसेसिंग फीस बच सकती थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें