मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक बुधवार को शुरुआती कारोबार में 350 अंक नीचे आ गया. विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच अमेरिका में राजनीतिक अस्थिरता और वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर सुस्त रहने की आशंकाओं के चलते निवेशकों में बेचैनी दिखी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 360.95 अंक यानी 1.02 प्रतिशत गिरकर 35,109.20 अंक पर आ गया. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 271.92 अंक यानी 0.76 प्रतिशत गिरकर 35,470.15 अंक पर बंद हुआ था.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 112.30 अंक यानी 1.05 प्रतिशत गिरकर 10,551.20 अंक पर आ गया. विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका में राजनीतिक अस्थिरता को लेकर निवेशकों में बेचैनी रही.
वॉल स्ट्रीट के शेयर बाजारों के रुख से वैश्विक निवेशकों की धारणा प्रभावित हुयी. वॉल स्ट्रीट में सोमवार को लगातार चौथे दिन गिरावट रही. बंबई शेयर बाजार के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुद्ध रूप से 577.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 186.14 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे.
अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हैंगसेंग शुरुआती कारोबार में 0.40 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.02 प्रतिशत गिरा जबकि जापान का निक्केई 0.65 प्रतिशत चढ़ा. अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में, डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक सोमवार को 653.17 अंक यानी 2.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,792.20 अंक पर बंद हुआ.
डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत
निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूत होकर 69.95 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट ने तेजी को थामने का प्रयास किया. क्रिसमस के अवसर पर मंगलवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार बंद रहा. सोमवार को रुपया 4 पैसे सुधरकर 70.14 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 350 अंक गिर गया. विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच अमेरिका में राजनीतिक अस्थिरता और वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर सुस्त रहने की आशंकाओं के चलते निवेशकों ने सतर्कता भरा रुख अपनाया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.