28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार में 150 अंक चढ़ा सेंसेक्स, रुपया कमजोर

मुंबई: विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लिवाली का रुझान और भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की दिन में होने वाली बैठक से पहले सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का माहौल बना हुआ था. बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक 150 अंक से अधिक सुधार के साथ खुला. शुरू […]

मुंबई: विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लिवाली का रुझान और भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की दिन में होने वाली बैठक से पहले सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का माहौल बना हुआ था. बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक 150 अंक से अधिक सुधार के साथ खुला. शुरू में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,700 से ऊपर पहुंच गया था. एशियायी बाजारों में तेजी के संकेतों से भी बाजार में तेजी की धारणा को बल मिला.

प्रतिष्ठित 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती से खुलने के बाद जल्दी ही 190.81 अंक यानी 0.54 तक चढ़ कर 35,647.61 अंक पर चल रहा था. रीयल एस्टेट, धातु, वाहन, सूचना प्रौद्योगिक और बैंकिंग वर्ग के शेयरों में यह तेजी 1.44 प्रतिशत तक दिखी.

पिछले दो कारोबारी दिवस में सेंसेक्स कुल मिला कर 315.17 अंक बढ़त में रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.10 अंक यानी 0.40 प्रतिशत सुधर कर 10,725.30 अंक पर बंद हुआ. निवेशकों को रिजर्व बैंक की बैठक के नतीजों का इंतजार है। इस बैठक में सरकारी नुमाइंदे और कुछ स्वतंत्र निदेशक गवर्नर ऊर्जित पटेल और उनकी टीम से लघु और मझोले उद्यमों तथा अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों के लिए कर्ज सुविधा आसान किए जाने के मुद्दों पर जोर दे सकते हैं. उम्मीद है कि इस बैठक में सरकार और रिजर्व बैंक बीच विभिन्न मुद्दों पर सहमति बन जाएगी.

ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी स्थागत निवेशकों की ओर से निवेश बढ़ाए जाने तथा एशियायी बाजारों में तेजी के संकेत से स्थानीय बाजार में तेजी की धारणा को बल मिला. जापान का निक्केई शेयर सूचकांक 0.5 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कास्पी 0.21 प्रतिशत, शांघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.22 प्रतिशत और हांगसेंग 0.24 प्रतिशत लाभ में था. शुक्रवार को अमेरिका का डाउजोंस सूचकांक 0.49 प्रतिशत लाभ में था.

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरूआती कारोबार में 9 पैसे नरम

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसा नरम हो कर 72.02 पर चल रहा था. भारतीय रिजर्व बैंक की दिन में होने वाली बहुप्रतीक्षित बैठक से पहले रुपया नरम दिखा. रुपया पिछले चार दिन से लगातार मजबूत हो रहा था. शुक्रवार को यह चार पैसे मजबूत हो कर प्रति डॉलर 71.93 पर बंद हुआ था. विश्व की कुछ प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी तथा स्थानीय शेयर बाजार की शुरूआत लाभ के साथ होने से रुपये में गिरावट सीमित ही थी. चर्चा है कि रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक में वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि छोटे और मझोले उद्यमों के लिए कर्ज की सुविधा बढ़ाने की जरूरत तथा रिजर्व बैंक की आरक्षित पूंजी के उचित स्तर रखने के मुद्दे पर बल दे सकते हैं.

सरकार और केंद्रीय बैंक के बीच बातचीत से विभिन्न मसलों का उचित समाधान निकलने की उम्मीद की जा रही है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.72 प्रतिशत बढ़ कर 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. तेल की कीमतों में पिछले कुछ समय की नरमी से देश के चालू खाते के घाटे पर दबाव कम होने से रुपये की विनिमय दर सुधरी है. इसके बाद से स्थानीय प्रतिभूति बाजार में विदेशी निवेश का प्रवाह भी बढ़ा है. शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निदेशक भारतीय प्रतिभूति बाजार में 844.82 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे. शुरुआती कारोबार में मुंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले बंद की तुलना में 159.66 अंत यानी 0.45 प्रतिशत चढ़ कर 35,616.82 तक पहुंच गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें