10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपेक देशों की बैठक से पहले सात महीने के निचले स्तर पर पहुंचा कच्चे तेल का दाम

लंदन : कच्चा तेल के प्रमुख उत्पादक देशों की अबु धाबी में प्रस्तावित बैठक से पहले शुक्रवार को कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के नीचे आ गया. यह सात महीने का निचला स्तर है. लंदन में सुबह के सौदों में जनवरी डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड (उत्तरी सागर) गिरकर 69.13 डॉलर प्रति […]

लंदन : कच्चा तेल के प्रमुख उत्पादक देशों की अबु धाबी में प्रस्तावित बैठक से पहले शुक्रवार को कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के नीचे आ गया. यह सात महीने का निचला स्तर है. लंदन में सुबह के सौदों में जनवरी डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड (उत्तरी सागर) गिरकर 69.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अप्रैल, 2018 के बाद पहली बार 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आया है.

इसे भी पढ़ें : कच्चे तेल की कीमत घटने और रुपये में सुधार से सेंसेक्स में 187 अंक का सुधार

न्यूयॉर्क में दिसंबर का वेस्ट टेक्सास इंटरमीडियेट गिरकर फरवरी के बाद के निचले स्तर 59.28 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. यह गिरावट ऐसे समय आयी है, जब तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक और गैर-ओपेक प्रमुख कच्चा तेल उत्पादक देश कीमतों में गिरावट के मद्देनजर उत्पादन में संभावित कटौती को लेकर रविवार को अबु धाबी में बैठक करने वाले हैं.

कच्चा तेल पिछले महीने चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. उत्पादन बढ़ने, चीन की आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ने और ईरान पर प्रतिबंध के असर की चिंताएं नरम पड़ने से कच्चा तेल के भाव गिरे हैं. अमेरिका में भंडार बढ़ने के संकेत से भी कच्चा तेल नरम पड़ा है. अमेरिका ने इस सप्ताह ईरान पर प्रतिबंध से चीन, भारत और जापान समेत आठ देशों को छूट देने का निर्णय लिया. इससे भी कीमतें आसान हुई हैं.

इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट के विश्लेषक कैलिन बर्च ने कहा कि तेल की कीमतों में हालिया गिरावट कई कारणों से है. कच्चा तेल की मांग में नरमी के संकेत दिखने लगे हैं और चीन में जीडीपी वृद्धि की दर सुस्त पड़ने लगी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें