नयी दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारी बनने का ख्वाब देखने वाले बेरोजगारों के लिए एक खुशखबरी है और वह यह कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 1,100 से अधिक पदों को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भरेगा. गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : न्यू रिक्रूटमेंट पर कंपनियों को पीएफ फंड का 12 फीसदी देगी सरकार
कार्मिक मंत्रालय के बयान के अनुसार, एसएससी ने विभिन्न विभागों अथवा संगठनों में विभिन्न श्रेणी के खाली पड़े समूह-बी (गैर-राजपत्रित) के 130 पद तथा समूह सी के 1,136 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर नियुक्ति एसएससी के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यकलपों के जरिये की जायेगी.
बयान के अनुसार, आयोग के उत्तरी क्षेत्र में 36 श्रेणी के 299 खाली पद हैं. क्षेत्रवार सभी पदों का ब्योरा और विस्तृत विज्ञापन www.ssc.nic.in पर देखा जा सकता है. इसके अलावा, एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर भी यह जानकारी उपलब्ध है. मंत्रालय के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
उपरोक्त पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही दिया जा सकता है. आवेदन वेबसाइट www.ssconline.nic.in या www.ssc.nic.in>Notices>Others पर जाकर भरा जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.