नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये बढ़कर 31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. यह एक महीने से अधिक का उच्चतम स्तर है. त्योहारी सीजन के मद्देनजर कारोबारियों ने जमकर कीमती धातु की खरीदारी की. औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 50 रुपये बढ़कर 38,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.
इसे भी पढ़ें : सोना में 405 तो चांदी में 370 रुपये की आयी गिरावट
कारोबारियों ने कहा कि त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के मद्देनजर स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से सोने में मजबूती रही. हालांकि, वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में कमजोर ने तेजी को सीमित करने का प्रयास किया. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.07 फीसदी गिरकर 1,204.40 डॉलर प्रति औंस रहा.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना क्रमश: 100-100 रुपये गिरकर 31,000 रुपये और 30,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले 17 जुलाई को सोना इस स्तर पर था. पिछले दो दिन में सोना 280 रुपये उछला. हालांकि, सीमित सौदे के बीच आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपये प्रति इकाई के स्तर पर ही टिकी रही.
वहीं, चांदी हाजिर 50 रुपये मजबूत होकर 38,300 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 150 रुपये बढ़कर 37,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल 72,000 और 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर ही रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.