मुंबई : शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार की सुबह सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी ने भी उच्चतम स्तर को पार कर लिया है. सोमवार को सेंसेक्स 259.42 अंकों की उछाल के साथ अब तक के अपने सबसे उच्चतम स्तर 38,511.22 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी में भी 76.20 अंकों की उछाल दर्ज की गयी, जिसकी मदद से यह 11,633.30 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

