17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rcom और रिलायंस Jio के बीच हो गया 2,000 करोड़ रुपये का सौदा पूरा

नयी दिल्ली : रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के मीडिया कंवर्जेंस नोड्स (एमसीएन) और इससे जुड़े बुनियादी ढांचे की रिलायंस जियो को योजनाबद्ध बिक्री का काम पूरा हो गया है. कंपनी ने यह बिक्री करीब 2,000 करोड़ रुपये में की है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि 50 लाख वर्गफुट क्षेत्र के दायरे को सेवा देने […]

नयी दिल्ली : रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के मीडिया कंवर्जेंस नोड्स (एमसीएन) और इससे जुड़े बुनियादी ढांचे की रिलायंस जियो को योजनाबद्ध बिक्री का काम पूरा हो गया है. कंपनी ने यह बिक्री करीब 2,000 करोड़ रुपये में की है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि 50 लाख वर्गफुट क्षेत्र के दायरे को सेवा देने वाले 248 नोड्स अब जियो के हो चुके हैं. इन नोड्स का उपयोग दूरसंचार सेवा के बुनियादी ढांचे को आपस में जोड़े रखने के लिए किया जाता है.

इसे भी पढ़ें : आरकॉम, रिलायंस जियो के बीच दूरसंचार बुनियादी ढांचे की भागीदारी का नया करार

मीडिया नोड्स दूरसंचार और मीडिया उद्योग में उपयोग होने वाली प्रमुख प्रणाली है. यह कारोबार से जुड़ी विभिन्न सेवाओं जैसे कि इंटरनेट, कंटेट, संचार के प्रकार इत्यादि को एकीकृत करने का काम पूरा करती है. इस महीने की शुरुआत में आरकॉम ने दूरसंचार अधिकरण की समय सीमा के अनुरूप दूरसंचार विभाग में 774 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी पुन: स्थापित की थी.

उसने कहा था कि उसका अपनी 25,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों की बिक्री काम सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. पिछले साल आरकॉम ने जियो को वायरलैस स्पेक्ट्रम, मोबाइल टावर, फाइबर और एमसीएन की बिक्री के लिए करार किया था, ताकि वह अपने कर्ज के बोझ को कम कर सके.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें