13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वदेशी जागरण मंच ने सरकार को बतायी नये आर्थिक सलाहकार के लिए शर्त, सुब्रमण्यन को कोसा

नयी दिल्ली : आरएसएस से सम्बद्ध स्वदेशी जागरण मंच ने कहा है कि आगामी मुख्य आर्थिक सलाहकार ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसका भारतीय मूल्यों व प्रकृति में विश्वास हो. स्वदेशी जागरण मंच का आरोप है कि ‘सुब्रमण्यन को देश की पर्याप्त समझ नहीं थी और उन्होंने किसानों की अनदेखी की.’ मंच के सह संयोजक अश्वनी […]

नयी दिल्ली : आरएसएस से सम्बद्ध स्वदेशी जागरण मंच ने कहा है कि आगामी मुख्य आर्थिक सलाहकार ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसका भारतीय मूल्यों व प्रकृति में विश्वास हो. स्वदेशी जागरण मंच का आरोप है कि ‘सुब्रमण्यन को देश की पर्याप्त समझ नहीं थी और उन्होंने किसानों की अनदेखी की.’ मंच के सह संयोजक अश्वनी महाजन ने कहा,‘ सुब्रमण्यन को भारत की समुचित जानकारी नहीं. वे एफडीआइ पर ही केंद्रित रहे. उन्होंने हमारी अर्थव्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण पहलू-कृषि व किसान – की अनदेखी की.’

उल्लेखनीय है कि मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीइए) अरविंद सुब्रमण्यन ने पद छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि वह बेहद महत्वपूर्ण वजह से पद छोड़ रहे हैं. यह एक साल से भी कम में सरकार से दूसरी बड़ी विदाई होगी. उन्होंने कहा कि वह अगले दो माह में वित्त मंत्रालय से विदाई लेंगे. अरविंद सुब्रमण्म का कार्यकाल अक्तूबर मध्य में पूरा होगा.

स्वदेशी जागरण मंच से उलट वरिष्ठ भाजपा व कद्दावर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा अरविंद सुब्रमण्यन की कल अपने फेसबुक पोस्ट में खूब तारीफ की और यह एलान किया कि वे वित्त मंत्रालय से अपना पद छोड़ देंगे, जहां उन्हें उनकी कमी खलती रहेगी. अरुण जेटली ने उनके योगदान को याद करते यह भी लिखा था कि अरविंद जहां भी रहेंगे वे अपने महत्वपूर्ण सुझाव व विश्लेषण से हमें अवगत कराते रहेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें