9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंब्रिज एनालिटिका को कामकाज समेटने से नहीं चलेगा काम, ब्रिटेन में जारी रहेगी जांच

लंदन : ब्रिटेन के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि कैंब्रिज एनालिटिका से जुड़े डेटा लीक मामले में उसकी जांच जारी रहेगी, भले ही इस राजनीतिक सलाहकार फर्म ने अपना परिचालन बंद करने की घोषणा कर दी हो. सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) की प्रवक्ता ने कहा है कि जांचकर्ता कंपनी के बंद होने के मामले […]

लंदन : ब्रिटेन के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि कैंब्रिज एनालिटिका से जुड़े डेटा लीक मामले में उसकी जांच जारी रहेगी, भले ही इस राजनीतिक सलाहकार फर्म ने अपना परिचालन बंद करने की घोषणा कर दी हो. सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) की प्रवक्ता ने कहा है कि जांचकर्ता कंपनी के बंद होने के मामले के ब्योरे की ‘गहराई से जांच’ करेंगे. वे उसकी किसी भी उत्तराधिकारी कंपनी पर भी करीबी निगाह रखेंगे.

प्रवक्ता ने कहा कि आईसीओ व्यक्तिगत जानकारी के इस्तेमाल की विस्तृत जांच के तहत एससीएल ग्रुप व कैंब्रिज एनालिटिका की जांच कर रहा है. आईसीओ अपनी दीवानी व आपराधिक जांच जारी रखेगा. कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसने फेसबुक के 8.7 करोड़ उपभोक्ताओं से जुड़ी निजी जानकारी गलत तरीके से हासिल की और उसका इस्तेमाल दुनिया भर में राजनीतिक अभियानों के लिए किया. कैंब्रिज एनालिटिका ने किसी भी तरह का गलत काम करने से इंकार किया है.

इसे भी पढ़ें : कैंब्रिज एनालिटिका ने बंद किया कामकाज, दिवालिया घोषित करने के लिए दी अर्जी

कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह और उसकी पैतृक एससीएल ग्रुप अपना परिचालन बंद करेगी, क्योंकि इस घोटाले के कारण उसे घाटा हो रहा है. इसका असर कंपनी की भारतीय इकाई पर भी पड़ने का अनुमान है, जिसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में है. मार्च में सोशल मीडिया पर जारी किये गये दस्तावेजों के अनुसार, एससीएल इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरू, कटक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, पटना व पुणे में है.

कैंब्रिज एनालिटिका का कहना है कि नकारात्मक मीडिया कवरेज की वजह से उसके ग्राहक (क्लांइट) और आपूर्तिकर्ता नहीं बचे हैं और उसे भारी भरकम कानूनी फीस चुकानी पड़ रही है, जिसके चलते वह परिचालन बंद करने को मजबूर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें