भारतीय स्टेट बैंक ने अपने एसोसिएट बैंकों के ग्राहकों को याद दिलाया है कि उन्होंने अगर अब तक अपना चेकबुक नहीं बदलकरएसबीआई से नया चेकबुक इश्यू नहीं कराया है, तो वे यह काम 31 मार्च से पहले कर लें.
एसबीआई ने कहा है कि 31 मार्च तक एसोसिएट बैंकों के सभी ग्राहकों को चाहिए कि वह नयी चेकबुक हासिल कर लें.
यहां यह जानना गौरतलब है कि पिछले साल 5 एसोसिएट बैंकों का एसबीआई में विलय किया गया. अप्रैल, 2017 में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP), स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT) और भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में विलय कर दिया गया.
अगर आप भी इन बैंकों के खाताधारक हैं, तो आपको 31 मार्च तक एसबीआई की नयी चेकबुक लेलें,वरना आपको परेशानी हो सकती है. वैसे भी,अपने ‘नये ग्राहकों’ की सहूलियत के लिए एसबीआई इस काम की तारीख पहले भी बढ़ा चुका है.
बताते चलें कि सबसे पहले एसबीआई ने 30 सितंबर तक का समय दिया था. इसके बाद यह समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गयी थी. ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए इसे 31 मार्च कर दिया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.