13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरसेल की सर्विस ठप्प, परेशान हैं देश भर के लाखों मोबाइल यूजर, कंपनी ने दिया यह बयान

नयी दिल्ली/पटना/रांची : मोबाइल सर्विस ऑपरेट करनी वालीकंपनी एयरसेल के दिवालिया होने के हालात में पहुंचने से देश भर में इसके लाखों ग्राहक परेशान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरसेल ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में दिवालिया घोषित किये जाने को लेकर अर्जी दी है. अगर वहां उसकी अर्जी को स्वीकार कर लिया जाएगा तो […]

नयी दिल्ली/पटना/रांची : मोबाइल सर्विस ऑपरेट करनी वालीकंपनी एयरसेल के दिवालिया होने के हालात में पहुंचने से देश भर में इसके लाखों ग्राहक परेशान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरसेल ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में दिवालिया घोषित किये जाने को लेकर अर्जी दी है. अगर वहां उसकी अर्जी को स्वीकार कर लिया जाएगा तो कंपनी को अपनी देनदारियों व अन्य दायित्वों के निबटारे में सहूलियत होगी. कंपनी पर लगभग 15, 500 करोड़ की देनदारी हैं. इकोनामिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार,एयरसेलके सीइओ कैजादहीरजी ने अपने कर्मचारियोंइससप्ताह के शुरू में एक मेल करकहाथा कि कंपनी के पास कुछ समय से फंड नहीं है और वह अपनेमौजूदा बिजनेस ऑपरेशन से उत्पन्न होने वाले कैश जेनेरेशन पर निर्भर है. कंपनी अपने कर्मचारियों को पहले ही कठिन समय के लिए तैयार रहने को कह चुकी है. एक खबर के अनुसार, दो सप्ताह पहले इंटरकनेक्ट सर्विस को एक बड़े मोबाइल ऑपरेटर ने पेमेंट बकाया होने के कारण रोक दिया. बहरहाल उसका नेटवर्क नहीं रहने से उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में ग्राहक परेशान हैं.

जिन ग्राहकों के पास एक ही मोबाइल नंबर है, उन्हें मोबाइल नेटवर्क के काम नहीं करने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. वे न तो कहीं फोन कॉल कर रहे हैं, न ही उनके पास कोई फोन कॉल आ रहा है. कई बार फोन कॉल करने पर लगातार नंबर ऑफ बताये जाने पर परिवार के लोग आशंकित हो जा रहे हैं और वे दूसरे माध्यमों से संपर्क कर रहे हैं.लोग एयरसेल के नंबर पर इंटरनेट सेवा का भी उपयाेग नहीं कर पा रहे हैं. देश भरम में 88.8 मिलियन एयरसेल कस्टमर हैं, जिसमें अकेले तमिलनाडु में 20 मिलियन कस्टमर हैं.

जिन ग्राहकों का मोबाइल नंबर बैंक, क्रेडिट कार्ड, एलपीजी कनेक्शन, आइआरसीटीसी से जुड़ा है वे ज्यादा परेशान हैं. मोबाइल बैंकिंग के इस जमाने में वे अपना काम नहीं कर पा रहे हैं, इसी तरह क्रेडिट कार्ड से किसी सर्विस के लिए पैसों का भुगतान करने के लिए आने वाले ओटीपी उन्हें नहीं मिल रहे हैं. एयरसेल मोबाइल नंबर रखने वाले एक शख्स से बताया कि उन्हें क्रेडिट कार्ड यूज करने में दिक्कत आ रही है. एलपीजी बुकिंग कराने में भी दिक्कत आ रही है. आइआरसीटीसी में तो कम से कम यह विकल्प होता है कि आप दूसरे नंबर पर भी टिकट का एसएमएस मंगा सकते हैं.

रांची के रहने वाले सुधीर ने बताया किउनकेलिए राहत है कि वह दो अलग-अलग सर्विस प्रोवाइडर का मोबाइल नंबर रखते हैं और उन्होंने एयरसेल की जगह दूसरे सर्विस प्रोवाइडर की इंटरनेट सेवा ले ली है और वे अपने क्रेडिट कार्ड व अन्य सर्विस जहां उनका एयरसेल नंबर रजिस्टर्ड है वहां कॉल कर उसे बदलवाने की सोच रहे हैं.

हालांकि इन सब के बीच न्यूज एजेंसी पीटीआइ ने एयरसेल के एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि कंपनी के नेटवर्क में कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिसके समाधान के लिए हमलोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि हम बहुत जल्दी इस समस्या का समाधान कर लेंगे. एयरसेल के कुछ आउटलेट्स पर ग्राहकों की नाराजगी से वहां काम करने वाले लोग परेशान हैं,जहां नेटवर्क नहीं होने की अपनी शिकायतें लेकर लोग पहुंच रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें