नयी दिल्ली : 26 जनवरी शुक्रवार से 28 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे. अगर गुरुवार तक आपने अपना जरुरी काम नहीं निपटाया है तो आपको सोमवार तक इंतजार करना होगा. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंकों में छुट्टी होगी. शनिवार को सेकंड सैटरडे (महीने का दूसरा शनिवार) की वजह से बैंक बंद रहेंगे. जबकि 28 जनवरी को रविवार की छुट्टी होगी.
आपको बता दें कि छुट्टी के दिन बैंकों में कोई भी काम नहीं होते हैं, हालांकि एटीएम में पैसों की किल्लत नहीं होगी. बैंक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इन तीन दिनों में बैकों में कामकाज भले ही नहीं होंगे, लेकिन एटीएम में कैश की किल्लत नहीं होगी.
एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एटीएम में पैसे फीड करने का काम जिस एजेंसी को दिया गया है, उसे हिदायत दी गयी है कि तीन दिनों की लंबी छुट्टी के मद्देनजर एटीएम में कैश की किल्लत नहीं होनी चाहिए. एजेंसी ने आश्वासन दिया है कि छुट्टी के दौरान भी एटीएम में ससमय कैश डाला जायेगा.
कैश के अलावे अगर आपको बैंक में कोई और काम है तो आपको सोमवार 29 जनवरी तक इंतजार करना होगा. अगर आप ऑनलाइन सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो आप बैंकिंग से संबंधित कई काम ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.