जियो और एयरटेल के बीच प्राइस वार जारी है. एयरटेल प्री पेड ने 49 रुपये में एक जीबी 3G/4G डाटा का नया ऑफर्स लाया है. हालांकि इसकी वैधता मात्र एक दिन होगी. साथ ही इसमें किसी प्रकार का कॉल या मुफ्त एसएमएस की सुविधा नहीं है. इस तरह के पेशकश रिलायंस और वोडाफोन में पहले से ही थे. एयरटेल ने प्री पेड यूजर्स के लिए एक नये पेशकश के तहत 59 रुपये का प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत 500 MB डाटा सात दिनों के लिए दी जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

