जियो और एयरटेल के बीच प्राइस वार जारी है. एयरटेल प्री पेड ने 49 रुपये में एक जीबी 3G/4G डाटा का नया ऑफर्स लाया है. हालांकि इसकी वैधता मात्र एक दिन होगी. साथ ही इसमें किसी प्रकार का कॉल या मुफ्त एसएमएस की सुविधा नहीं है. इस तरह के पेशकश रिलायंस और वोडाफोन में पहले से ही थे. एयरटेल ने प्री पेड यूजर्स के लिए एक नये पेशकश के तहत 59 रुपये का प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत 500 MB डाटा सात दिनों के लिए दी जाती है.
एयरटेल में कई अन्य ऑफर्स भी है जो यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. इनमें 98 रुपये में एक जीबी डाटा, 28 दिनों की वैधता के साथ शामिल है. वहीं 99 रुपये का भी एक ऑफर जारी किया गया है. इस ऑफर के तहत पांच दिनों के लिए 2 जीबी डाटा की सुविधा है.
अगर आप एयरटेल के अलावा अन्य कंपनियों के ऑफर देखे तो वोडाफोन में 48 रुपये के रिचार्ज में एक जीबी 4G/3G/2G डाटा का ऑफर है जो एक दिन की वैधता के साथ प्राप्त होगी. डाटा मार्केट में रिलायंस जियो की बादशाहत बरकरार है. जियो का प्लान 19 रुपये से शुरू होकर 52 रुपये के रिचार्ज पर खत्म होता है. 19 रुपये पर 0.15 जीबी डाटा वहीं 52 रुपये में 1.05 जीबी डाटा सात दिनों की वैधता के साथ दिखी गयी है. 19 और 52 रुपये के ऑफर में 20 और 70 फ्री एसएमएस की भी सुविधा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.