13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यूचुअल फंड खातों की संख्या आठ महीने में 95 लाख बढ़ी

नयी दिल्ली : खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी के चलते देश में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या मौजूदा वित्त वर्ष के पहले आठ महीने में 95 लाख बढ़ी. यह संख्या इस साल नवंबर के आखिर में 6.5 करोड़ रही जो कि अब तक उच्चतम स्तर है. यहां फोलियो से आशय उस संख्या से है जो […]

नयी दिल्ली : खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी के चलते देश में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या मौजूदा वित्त वर्ष के पहले आठ महीने में 95 लाख बढ़ी.

यह संख्या इस साल नवंबर के आखिर में 6.5 करोड़ रही जो कि अब तक उच्चतम स्तर है. यहां फोलियो से आशय उस संख्या से है जो कि व्यक्तिगत निवेशक खातों को दी जाती है हालांकि एक निवेशक कई खाते रख सकता है.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार 42 सक्रिय फंड कंपनियों के साथ कुल निवेशक खातों की संख्या या फोलियो की संख्या बढ़ कर नवंबर के आखिर में 6,49,21,686 हो गयी.

यह संख्या मार्च के आखिर में 5,53,99,631 थी यानी आलोच्य अवधि में इसमें 95.22 लाख की वृद्धि दर्ज की गयी. फंड्सइंडिया डाॅट काॅम में म्यूचुअल फंड अनुंसधान प्रमुख विद्या बाला ने कहा कि फोलियो की संख्या में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से खुदरा श्रेणी से आयी है.

इसके साथ ही जमा पर निम्न ब्याज के साथ बाजारों में तेजी से भी निवेशक म्यूचुअल फंडों की ओर आकर्षित हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें