8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने भारत में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए की अपनी बेटी इवांका की तारीफ

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत यात्रा पर गयीं अपनी बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप के इस दौरान महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये उनकी सराहना की है. इवांका फिलहाल भारत में हैं और वह हैदराबाद में चल रहे वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा लेने के लिये गये एक उच्च […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत यात्रा पर गयीं अपनी बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप के इस दौरान महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये उनकी सराहना की है. इवांका फिलहाल भारत में हैं और वह हैदराबाद में चल रहे वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा लेने के लिये गये एक उच्च स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं. जीईएस की मेजबानी दोनों देश कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब इवांका भारत यात्रा पर आयी हैं. बहरहाल अमेरिका के राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार की हैसियत से यह उनकी पहली यात्रा जरुर है.

ट्रंप ने देर रात ट्वीट किया, बहुत बढि़या इवांका. उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उस ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें कहा गया था कि इवांका की ये टिप्पणियां उद्यमिता को बढ़ाने की दिशा में अमेरिकी प्रयासों को प्रोत्साहित करने वाली हैं ताकि अमेरिकी लोग अपने सपनों को असाधारण विरासत में तब्दील कर सकें. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने भी 36 वर्षीय इवांका की तारीफ की.

ये भी पढ़ें… ट्रंप की बेटी इवांका को खूब पसंद आया हैदराबादी बिरयानी, डिनर टेबल पर परोसे गये कई लजीज पकवान

निक्की ने कल एक ट्वीट कर कहा, इवांका ट्रंप को भारत में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करते देख उत्साहित हूं. इसका अर्थ है अपने देश में कार्यबल बढ़ाने में सुधार करना और सरकारी लाल फीताशाही में कटौती करना. निक्की ट्रंप प्रशासन में सबसे वरिष्ठ पद पर आसीन भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. इतना ही नहीं वह अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति प्रशासन की कैबिनेट में कार्यरत पहली भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं.

उन्होंने कहा, वैश्विक तौर पर इसका अर्थ है कि आप ऐसा माहौल बनाना चाहती हैं जिसमें सफलता के लिये जरुरी पूंजी एवं संरक्षण तक दुनियाभर की महिलाओं की पहुंच हो. हाल के सप्ताह में निक्की ने कहा था कि वह इस साल भारत यात्रा की योजना बना रही थीं लेकिन अपनी अन्य व्यस्तताओं के चलते वह ऐसा नहीं कर सकीं. उम्मीद है वह जल्द भारत यात्रा पर आयेंगी. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीदर नोर्ट ने भी हैदराबाद में इवांका की उपलब्धियों की तारीफ की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें