27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में बन जाएगी एंटी प्रॉफिटरिंग ऑथिरिटी, अधिक कीमत वसूलने पर कार्रवाई : वित्त सचिव

नयी दिल्ली : वित्त सचिव हसमुखअधिया ने आज जीएसटी स्लैब मेें की गयीकटौती का लाभ कंपनियों को जल्द से जल्द ग्राहकों को ट्रांसफर करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कंपनियां जल्द से जल्द अपने उत्पादोंपर संशोधित एमआरपी अंकित कर उत्पाद बाजार में भेजें. उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहकों के हितों की सुरक्षा के […]

नयी दिल्ली : वित्त सचिव हसमुखअधिया ने आज जीएसटी स्लैब मेें की गयीकटौती का लाभ कंपनियों को जल्द से जल्द ग्राहकों को ट्रांसफर करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कंपनियां जल्द से जल्द अपने उत्पादोंपर संशोधित एमआरपी अंकित कर उत्पाद बाजार में भेजें. उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहकों के हितों की सुरक्षा के लिए एंटी प्रॉफिटरिंग ऑथिरिटी का गठन एक सप्ताह मेंकर लिया जायेगा.

सरकार का यह कदम अाम आदमी के हितों की रक्षा के लिए बड़ा मददगार होने जा रहा है, जहां ग्राहक अधिक पैसे लिये जाने की शिकायतें सेवा प्रदाता याविक्रेता के खिलाफ कर सकेंगे.इसके लिए राज्यों में इकाई स्थापित की जायेगी.

उन्होंने कहा कि आरंभ में रेस्टूरेंट पर 18 प्रतिशत टैक्स लगता था, लेकिन अब ग्राहकोंसेरेस्त्रांपर मात्र पांच प्रतिशत टैक्स लिया जाना हैै. उन्होंने कहा किजहांतक बिग चैन रेस्टूरेंट द्वारा अधिक कीमत लिए जाने की बात है तो हम उनसे यह पूछेंगे किक्या वे इनपुट टैक्स क्रेडिट अब पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगरउनका इनपुट टैक्स क्रेडिट उनके प्राइस से मैच नहीं करेगा तो हमउनके खिलाफ एंटी प्रॉफिटरिंग एक्शन लेंगे.

इस खबर को भी पढ़ें :

जीएसटी के बाद इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव करेगी मोदी सरकार, टास्क फोर्स गठित

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें