17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार के बचाव में उतरे रघुराम राजन, भारत की एक्सचेंज रेट को बताया क्लीन

नयी दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी सरकार के बचाव में बयान देते हुए भारत की विनिमय दर को बहुत स्वस्थ मूल्यांकित करार दिया है. उन्होंने अमेरिकी वित्त विभाग के उस बयान के जवाब में सरकार की आेर से देश का बचाव किया, जिसमें अमेरिकी वित्त विभाग ने भारत की […]

नयी दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी सरकार के बचाव में बयान देते हुए भारत की विनिमय दर को बहुत स्वस्थ मूल्यांकित करार दिया है. उन्होंने अमेरिकी वित्त विभाग के उस बयान के जवाब में सरकार की आेर से देश का बचाव किया, जिसमें अमेरिकी वित्त विभाग ने भारत की विदेशी मुद्रा विनिमय दर आैर आर्थिक नीतियों पर शंका जाहिर करते हुए कहा था कि वह इस पर निगाह रखेगा.

इसे भी पढ़ेंः रघुराम राजन ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-पिछले साल अप्रैल के बाद हर तिमाही में घटी है जीडीपी की वृद्धि

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि अमेरिकी वित्त विभाग को भारत को मुद्रा में गड़बड़ी करने वाला नहीं बताना चाहिए, क्योंकि इस देश को निकासी में किसी तरह के उछाल के खिलाफ अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार सृजित करना है. फिलहाल शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल आफ बिजनेस के प्रोफेसर राजन ने कहा है कि भारत के पास चालू खाते का घाटा है, जो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल होने पर बड़ा हो सकता है.

एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में राजन ने कहा कि भारत बार-बार मदद के लिए आईएमएफ के पास नहीं भाग सकता, क्योंकि यह बहुत बड़ा देश है और यह राजनीतिक रूप से भी बहुत मुश्किल होगा. इसलिए किसी भी तरह की निकासी के हालात में बचाव के लिए उसे मुद्रा भंडार तो बनाना ही होगा. उल्लेखनीय है कि हाल ही में कुछ रपटों में अमेरिकी वित्त विभाग के हवाले से कहा गया था कि वह भारत की विदेशी मुद्रा विनिमय दर व आर्थिक नीतियों पर निगाह रखेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें