नयी दिल्ली : अमेजन ग्रेट इंडिया सेल का शुक्रवार को दूसरा दिन है. पहले दिन की ही तरह आज दूसरे दिन भी अमेजन पर कई स्मार्टफोन पर बेहतरीन ऑफर्स कंपनी ग्राहकों को दे रही है. इस लिस्ट में कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुआ सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 8 को भी शामिल किया है. यही नहीं एप्पल के iPhones पर धमाकेदार डील्स कंपनी पेश कर रही है. यहां हम आपको बताते हैं दोनों स्मोर्टफोन के ऑफर…
Samsung Galaxy Note 8
सैमसंग ने भारतीय मार्केट में Galaxy Note 8 को हाल ही में लॉन्च किया है. यह फैबलेट 4,000 रुपये के कैशबैक ऑफर के साथ अमेजन पर उपलब्ध है, लेकिन, आपको यह कैशबैक ऑफर तब मिलेगा जब आप इसका भुगतान HDFC क्रेडिट कार्ड से करेंगे. इसकी कीमत 67,900 रुपये है और यह नो कोस्ट EMIs 3,772 रुपये प्रति महीना पर मिल सकता है. यही नहीं इसमें आपको वायरलैस चार्जर मुफ्त प्राप्त होगा. लेकिन, यह वायरलैस चार्जर सिर्फ इस सेल में ही ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से 448जीबी एक्सट्रा 4G डाटा भी ग्राहकों को मिलेगा. वहीं, यूजर 990 रुपये देकर इस फोन पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर प्राप्त कर सकते हैं. यही नहीं इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
Apple iPhones
यदि आप iPhone खरीदना के इच्छुक हैं तो iPhone 7 (32GB) 6,500 रुपये की नो कोस्ट EMI ऑप्शन के साथ अमेजन पर उपलब्ध है. इसके अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर एडिशनल 10 प्रतिशत कैशबैक भी ग्राहकों को कंपनी दे रही है. एलिजेबल डिवाइस पर उपभोक्ता 10,341 रुपये तक का एक्सचेंज का लाभ उठा सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.