19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़े रसोई गैस सिलिंडर के दाम, लोगों ने कहा- अब अच्छे दिन पकाइए, खुद खाइए और जायका औरों तक पहुंचाइए

नयी दिल्ली : सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर (एलपीजी) की कीमत में सात रुपये प्रति सिलिंडर से अधिक की बढ़ोतरी की गयी है. यह सरकार के हर माह सिलिंडर की कीमत में वृद्धि करने के निर्णय के अनुरूप है. ताकि, वित्त वर्ष के अंत तक सभी तरह की सब्सिडी को खत्म किया जा सके. सब्सिडी […]

नयी दिल्ली : सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर (एलपीजी) की कीमत में सात रुपये प्रति सिलिंडर से अधिक की बढ़ोतरी की गयी है. यह सरकार के हर माह सिलिंडर की कीमत में वृद्धि करने के निर्णय के अनुरूप है. ताकि, वित्त वर्ष के अंत तक सभी तरह की सब्सिडी को खत्म किया जा सके. सब्सिडी खत्म करने के लिए हर महीने सिलिंडर के दाम 4 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़े. एक जुलाई, 2016 से अबतक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 68 रुपये की वृद्धि हुई है.

वहीं, सरकार केरोसिन पर भी सब्सिडी खत्म करने जा रही है. पिछले साल एक जुलाई से मिट्टी के तेल के दाम हर पखवाड़े 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाये जा रहे हैं. आपको बता दें कि गैर सब्सिडाइज्ड गैस सिलेंडर के दाम 73.5 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 524 रुपये से बढ़कर 597.50 रुपये हो गये हैं. गैस सिलिंडर के दाम बढ़ने से लोगों में उबाल है. सोशल मीडिया पर #LPGPriceHike ट्रेंड कर रहा है जिसपर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है. हम उनमें से कुद ट्विट्स आके सामने रख रहे हैं….


https://twitter.com/AnkitShuklaINC/status/903831986904547328
https://twitter.com/sms2ss/status/903640262378872833

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें