7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ, सेंसेक्स 71 अंक चढ़ा

मुंबई : घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने से आज बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई. बीएसई का संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरआती दौर में 71 अंक उंचा रहकर 31,801.80 अंक पर पहुंच गया. चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के आथर्कि वृद्धि के आंकड़े कमजोर आने के […]

मुंबई : घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने से आज बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई. बीएसई का संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरआती दौर में 71 अंक उंचा रहकर 31,801.80 अंक पर पहुंच गया. चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के आथर्कि वृद्धि के आंकड़े कमजोर आने के बावजूद आज बाजार में मजबूती का रूख रहा. ब्रोकरों के अनुसार सितंबर माह के लिये वायदा एवं विकल्प अनुबंधों की शुरआत में लिवाली का जोर रहा.

विदेशी बाजारों के मजबूत रूख का भी बाजार पर असर देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरआती दौर में 71.31 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढकर 31,801.80 अंक पर पहुंच गया. स्वास्थ्य देखभाल, रीयल्टी, धातु और आटो कंपनियों के शेयरों में तेजी का रूख रहा. एनएसई का निफ्टी भी 20.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत बढकर 9,938.10 अंक पर पहुंच गया. शेयर बाजार में उपलब्ध आंकडों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल 77.58 करोड रुपये के शेयरों की खरीद की. इससे भी धारणा को बल मिला. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और बजाज आटो के शेयरों में तेजी रही. सन फार्मा, लुपिन, रिलायंस इंडस्टरीज में भी मजबूती रही. स्टेट बैंक, कोटक बैंक भी लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में रहे.

एशियाई बाजारों में आज शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई 0.20 प्रतिशत, हांग कांग का हेंग सेंग 0.31 प्रतिशत और शंघाई का कंपाजिट इंडेक्स 0.39 प्रतिशत उंचा रहा. अमेरिका में डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 0.25 प्रतिशत उंचा रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें