21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL कनेक्टिंग इंडिया: अब पूरे देश में लगायेगी 1 लाख वाईफाई स्पॉट, इंटरनेट सर्फिंग होगी आसान

नयी दिल्ली: सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी भारत संचार (बीएसएनएल) अगले मार्च 2019 तक देश भर में एक लाख वाईफाई स्पॉट स्थापित करेगी. कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि हमारी मार्च, 2019 तक देश भर में एक लाख वाईफाई स्पॉट स्थापित करने की योजना है. इसमें से 25,000 वाईफाई स्पॉट […]

नयी दिल्ली: सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी भारत संचार (बीएसएनएल) अगले मार्च 2019 तक देश भर में एक लाख वाईफाई स्पॉट स्थापित करेगी. कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि हमारी मार्च, 2019 तक देश भर में एक लाख वाईफाई स्पॉट स्थापित करने की योजना है. इसमें से 25,000 वाईफाई स्पॉट ग्रामीण इलाकों में होंगे. उन्होंने कहा कि सार्वभौम सेवा दायित्व कोष (यूएसओएफ) ग्रामीण इलाकों में वाईफाई हॉटस्पॉट के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध करवायेगा.

इस खबर को भी पढ़ें: खुशखबरी : देश के 25,000 गांवों-कस्बों को वाई-फाई से जोड़ेगा बीएसएनएल, जानें क्या है योजना

कंपनी के एमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी 70,000 वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित करने में लगभग 1800 करोड़ रुपये निवेश करेगी और यूएसओएफ 900 करोड़ रुपये का कोष देगा. इसमें 25,000 हॉटस्पॉट के लिए तीन साल के लिए परिचालन व रखरखाव की लागत शामिल है. श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्व भागीदारी मॉडल में बीएसएनएन को पूंजी में निवेश की जरूरत नहीं है. वहां हम केवल बैंडविड्थ उपलब्ध करवायेंगे.

इस अवसर पर उन्होंने कंपनी का जीएसटी एप्लीकेशन पेश किया. रिटर्न फाइल करने के साथ जीएसटी से जुड़ी अन्य सेवाओं के लिए इस वेब आधारित एप का इस्तेमाल स्मार्टफोन, टेबलेट व कंप्यूटर के जरिये भी किया जा सकेगा. कंपनी जल्द ही इसका मोबाइल एप भी पेश करेगी.

बीएसएनएल के महाप्रबंधक (वित्त) वाईएन सिंह ने बताया कि यह प्रीपेड सेवा है. इस एप्लीकेशन का मोबाइल संस्करण या मोबाइल एप भी बना रही है, जो कि महीने भर में आने की संभावना है. कंपनी यह एप अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी व कुछ क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध करवायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें