बेंगलुरुः इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक (एमडी) आैर कार्यकारी अधिकारी (सीर्इआे) विशाल सिक्का ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने विशाल सिक्का को प्रोन्नत करते हुए इंफोसिस का वाइस चेयरमैन बनाया है. वहीं, यूबी प्रवीण राव को कंपनी के अंतरिम एमडी और सीईओ के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है. विशाल सिक्का का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है.
कंपनी के सचिव एजीएस मणिकांत ने इस बात की पुष्टि करते हुए शेयर बाजार को दी गयी सूचना में बताया है कि विशाल सिक्का ने कंपनी के सीर्इआे के पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने अब उनकी जगह पर यूबी प्रवीण राव को एमडी आैर सीर्इआे पद की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में उनके इस्तीफे को स्वीकार किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.