16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताइवान की ASUS ने मिलाया Reliance Jio के साथ हाथ, दे रही 100 जीबी तक एक्स्ट्रा डाटा

नयी दिल्लीः अपने ग्राहकों को धमाकेदार आॅफर देने वाली Reliance Jio के उपभोक्ताआें के लिए एक खुशखबरी है. वह यह कि ताइवान की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी असूस ने शाओमी की तर्ज पर अपने ग्राहकों को अतिरिक्त 4जी डेटा मुहैया कराने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है. हालांकि, अतिरिक्त डेटा असूस के […]

नयी दिल्लीः अपने ग्राहकों को धमाकेदार आॅफर देने वाली Reliance Jio के उपभोक्ताआें के लिए एक खुशखबरी है. वह यह कि ताइवान की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी असूस ने शाओमी की तर्ज पर अपने ग्राहकों को अतिरिक्त 4जी डेटा मुहैया कराने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है. हालांकि, अतिरिक्त डेटा असूस के चुनिंदा स्मार्टफोन पर ही मिलेगा.

इस खबर को भी पढ़ेंः रिलायंस जियो के फ्री डाटा पेशकश से डाटा इस्‍तेमाल में भारत बना नंबर वन

रिलायंस जियो का यह ‘अतिरिक्त डेटा ऑफर’ सिर्फ जियो प्राइम मेंबर के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा, असूस स्मार्टफोन की खरीदारी 16 जून की बाद की गयी हो. Reliance Jio ने बताया है कि असूस के ग्राहकों को हर 309 रुपये या उससे महंगे रिचार्ज पर अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा. यह ऑफर 10 रिचार्ज के लिए उपलब्ध होगा और इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च, 2018 है.

असूस ने अतिरिक्त 4जी डेटा के लिए मान्य हैंडसेट को तीन वर्ग में बांटा गया है. पहले वर्ग में Asus Zenfone Selfie, Asus Zenfone Max, Asus Zenfone Live, Asus Zenfone Go 4.5, Asus Zenfone Go 5.0, और Asus Zenfone Go 5.5 को रखा गया है. इन्हें हर रीचार्ज पर 3 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा.

दूसरे वर्ग में Asus Zenfone 2, Asus Zenfone 2 Laser, Asus Zenfone 2 Laser 5.5, Asus Zenfone 3S Max, Asus Zenfone 3 Laser, Asus Zenfone 3 Max 5.2 और Asus Zenfone 3 Max 5.5 जैसे हैंडसेट शामिल हैं. वर्ग 2 के हैंडसेट को हर रीचार्ज पर 5 जीबी 4जी डेटा मिलेगा.

वर्ग तीन में प्रीमियम हैंडसेट को रखा गया है. इसमें Asus Zenfone Zoom, Asus Zenfone 3 Deluxe, Asus Zenfone 3 Ultra, Asus Zenfone 3 5.2 और Asus Zenfone 3 5.5 शामिल हैं. इन फोन के साथ 10 रिचार्ज में कुल 100 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा, ध्यान रहे कि यह ऑफर उन लोगों के लिए है जिनके पास जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel