नयी दिल्ली: रिलांयस जियो को टक्कर देने के लिए सभी कंपनी ग्राहकों को एक से एक ऑफर दे रही है. इसी क्रम में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी बीएसएनएल भी ग्रहकों को लुभाने के लिए एक ऑफर लेकर आयी है.
ऑफर के तहत बीएसएनएल 444 रुपये में प्रतिदिन 4जीबी मोबाइल डाटा ग्राहकों को देगी. यह पेशकश 3जी ग्राहकों के लिए की गयी है जिसकी वैधता 90 दिन है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने बीएसएनएल ‘चौका’ ऑफर की पेशकश की है जो वास्तव में 90 दिन तक असीमित डाटा इस्तेमाल की सुविधा देगी. कंपनी का दावा है कि यह देशभर में किसी कंपनी द्वारा प्रतिदिन डाटा सीमा की सबसे बड़ी पेशकश है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

