21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी : देश के 25,000 गांवों-कस्बों को वाई-फाई से जोड़ेगा बीएसएनएल, जानें क्या है योजना

नयी दिल्ली : भारत सरकार ने इंडिया को डिजिटलबनानेकी मुहिम में बढ़ावा देने की दिशा देश के गांवों-कस्बों में 25,000 वाई-फाई स्पॉट लगाने का फैसला किया है. इसके लिए केंद्र सरकार का संचार मंत्रालय बीएसएनएल के साथ जल्द ही एमओयू पर हस्ताक्षर करेगा. एक अंगरेजी न्यूज चैनल के मुताबिक, संचार मंत्री मनोज सिन्हा जल्द ही […]

नयी दिल्ली : भारत सरकार ने इंडिया को डिजिटलबनानेकी मुहिम में बढ़ावा देने की दिशा देश के गांवों-कस्बों में 25,000 वाई-फाई स्पॉट लगाने का फैसला किया है.

इसके लिए केंद्र सरकार का संचार मंत्रालय बीएसएनएल के साथ जल्द ही एमओयू पर हस्ताक्षर करेगा. एक अंगरेजी न्यूज चैनल के मुताबिक, संचार मंत्री मनोज सिन्हा जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं.

बीएसएनएल ने शुरू की सैटेलाइट फोन सेवा, जानें क्या हैं इसके फायदे

बताया जाता है कि बीएसएनएल वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने का कांट्रैक्ट आईटीआई को देगा. गौरतलब है कि बीएसएनएल इंटरनेट की सिर्फ सुविधा मुहैया कराता है, जबकि वाई-फाई इक्विपमेंट बनाने का काम आईटीआई के जिम्मे होता है.ऐसी खबर है कि भारत सरकार भविष्य में इस प्रोजेक्ट का विस्तार करेगी.

ज्ञातव्य है कि केंद्र की मोदी सरकार डिजिटल इंडिया अभियान के तहत ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. शासन-प्रशासन में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित करने के लिए सरकार सेवाओं को ऑनलाइन करने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में बीएसएनएल और संचार मंत्रालय की यह साझेदारीबड़ीमहत्वपूर्ण मानी जानीचाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें