15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vikram Vedha Twitter Review: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की फिल्म को मिला पब्लिक का सपोर्ट, बोले- ब्लॉकबस्टर

ऋतिक रोशन, सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सुबह से ही ट्विटर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. वहीं, तरण आदर्श ने फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू दिए है.

Vikram Vedha Twitter Review: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) , सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और राधिका आप्टे की मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा आज रिलीज हो गई. फिल्म एक्शन से भरपूर है और इसमें दर्शकों को खूब सारा ट्विस्ट और टर्न देखने मिलेगा. ट्विटर पर यूजर्स मूवी को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है. वहीं, ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने फिल्म की तारीफ की है.

सुजैन खान ने कही ये बात

सुजैन खान ने अपने एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा का रिव्यू दिया. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर कहा कि, मेरे फेवरेट फिल्मों में से एक. शानदार मनोरंजक और रोमांच से भरपूर!! इस जबरदस्त एंटरटेनर के लिए ऋतिक और सैफ अली खान और पूरी टीम को बधाई. यह एक बहुत बड़ा ब्लॉकबस्टर होने जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/CjGRGZJDLhR/
यूजर्स कर रहे फिल्म की तारीफ

वहीं, ट्विटर पर यूजर्स फिल्म विक्रम वेधा की तारीफ कर रहे है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ऋतिक का स्वैग और सैफ की इंटेंसिटी. ट्विस्ट और टर्न आने पर कहानी आपको अंत तक बांधे रखती है. जरूर देखें. एक अन्य यूजर ने लिखा, विक्रम वेधा रिव्यू एक एक शब्द में आग. ऋतिक की फिल्म पैसा वसूल, एक्शन और अभिनय में शानदार है. उनके एक्सप्रेशन ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. वहीं सैफ की भी तारीफ की गई.


तरण आदर्श ने दिया ये रिव्यू

तरण आदर्श ने फिल्म को रिव्यू देते हुए लिखा, “#OneWordReview…#VikramVedha: TERRIFIC. रेटिंग: 4. मनोरंजक. बता दें कि माधवन और विजय सेतुपति अभिनीत तमिल फिल्म विक्रम वेधा ने बॉक्स-ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पूरा बजट लगभग 11 करोड़ रुपये था.


पोन्नियिन सेलवन 1 टक्कर

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये हो चुकी है. यह ब्रह्मास्त्र और भूल भुलैया 2 के बाद तीसरी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग है. वहीं, विक्रम वेधा की बॉक्स ऑफिस पर पोन्नियिन सेलवन 1 से टक्कर हो रही. डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, जयम रवि, कार्थी, त्रिशा, सरथकुमार है.

Also Read: Ponniyin Selvan में ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर पति अभिषेक बच्चन का आया दिल, कह दी ये बात

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel