Suneel Darshan: सनी देओल संग पैसे के विवाद पर फिल्ममेकर सुनील दर्शन का खुलासा, कहा- 'सामने वाले की नीयत ठीक नहीं है'


Suneel Darshan: फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने एक इंटरव्यू में सनी देओल के साथ हुए पुराने पैसों के विवाद के बारे में खुलकर बात की है. सुनील दर्शन ने कहा कि सनी देओल ने उनसे विदेश में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स लिए थे, लेकिन समय पर पैसे नहीं लौटाए. कई बार वादा करने के बाद भी रकम नहीं मिली और मामला धीरे-धीरे कोर्ट तक पहुंच गया.
Suneel Darshan: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता सनी देओल के साथ अपने रिश्ते और एक पुराने विवाद को लेकर खुलकर बात की. सुनील दर्शन ने इस बातचीत में ऐसे अनुभव साझा किए, जो अब तक पर्दे के पीछे ही थे. इन दिनों सनी देओल अपनी नई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में है, जो 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसी बीच सुनील दर्शन की ये बातें दर्शकों को हैरान कर रही है.
पैसे के लिए हुआ विवाद
सुनील दर्शन ने कहा कि सनी देओल ने उनसे विदेश में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स लिए थे, जिसके बदले उन्हें पैसे देना था. लेकिन जब पैसे देने की बारी आई, तो सनी देओल ने कहा कि क्रिसमस की वजह से यूके के बैंक बंद हैं और वह बाद में पेमेंट कर देंगे. जब बाद में उन्होंने दोबारा पैसे मांगे, तो सनी देओल ने कहा कि इस समय उनके पास पैसे नहीं हैं, लेकिन वह जरूर लौटाएंगे. उस वक्त सनी देओल एक नई फिल्म लंदन शुरू करने वाले थे, जिसे डायरेक्ट कर रही थी. तब सनी देओल ने उनसे भावुक होकर मदद मांगी और खुद को उनका सबसे करीबी दोस्त बताया.
कोर्ट तक पहुंचा मामला
सुनील दर्शन ने कहा कि उन्होंने पहले भी सनी देओल को सपोर्ट किया था, खासकर फिल्म बरसात के समय, जिसे सनी ने प्रोड्यूस किया था. इसके बावजूद पैसे वापस नहीं मिले. एक समय ऐसा भी आया जब वह सनी देओल के पास एक स्क्रिप्ट लेकर गए. सनी ने कहा कि वह फिल्म नहीं करना चाहते. तब यह बात उन्हें झूठी लगी और उन्हें कुछ गड़बड़ महसूस होने लगी. इसके बाद उन्होंने तय किया कि अब वह सनी देओल के साथ आगे काम नहीं करेंगे. हालांकि, सनी देओल ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उनका पैसा ब्याज सहित लौटा दिया जाएगा. लेकिन वह दिन कभी नहीं आया. आखिरकार मामला कोर्ट तक पहुंच गया.
कभी वापस नहीं मिला पैसा
कोर्ट में उन दोनों के बीच एक समझौता हुआ, जहां सनी देओल ने कहा कि उनके पास फिलहाल पैसे चुकाने की क्षमता नहीं है और वह इसके बदले सुनील दर्शन के साथ एक फिल्म करना चाहते हैं. सुनील ने बताया कि यह उनके लिए मजबूरी वाला फैसला था, क्योंकि जज ने इसे विवाद सुलझाने का सबसे अच्छा तरीका बताया था. सुनील दर्शन ने उस प्रोजेक्ट में अपना समय और पैसा लगाया, लेकिन एक साल बाद उन्हें एहसास हुआ कि सामने वाले की नीयत ठीक नहीं है. इसके बाद उन्होंने उस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया और मामला फिर से कोर्ट में पहुंच गया. अब यह केस डबल बेंच कोर्ट में है, जिसका अभी तक इसका कोई फैसला नहीं आया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए