19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss OTT के खत्म होते ही बहन शिल्पा शेट्टी से मिली शमिता, कसकर लगाया गले, तसवीरें वायरल

बिग बॉस के खत्म होते ही शमिता शेट्टी अपनी बहन शिल्पा शेट्टी से मिली. शिल्पा ने बहुत ही प्यार से शमिता का घर पर स्वागत किया. अब दोनों बहनों की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

करण जौहर (Karan johar) द्वारा होस्ट किया जा रहा बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) बीते दिन खत्म हो गया. इसमें शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने छह सप्ताह तक अपनी पकड़ बनाई रखी. हालांकि वो दिव्या अग्रवाल से हार गई, लेकिन फैंस को उनका गेम काफी पसन्द आया. अब बिग बॉस ओटीटी से बाहर आते ही एक्ट्रेस अपनी बहन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) से मिली. दोनों की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

मोहब्बतें स्टार शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी में भाग लेने के कारण घर से दूर थी. करीब 42 दिन बाद शमिता बहन शिल्पा शेट्टी से मिली. शिल्पा ने शमिता के साथ बहुत ही प्यारी तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तसवीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘और मेरी टुंकी वापस आ गई. तुम इस प्यारी झप्पी से बाहर नहीं निकल पाओगी. वेलकम होम.’

इन तसवीरों में शिल्पा ने शमिता को गले लगाया हुआ हैं. एक दूसरे तसवीर में शिल्पा उसके गाल पर किस करते हुए नजर आ रही है. दोनों बहनों का प्यार फोटोज में साफ झलक रहा है. वहीं, शिल्पा ने नीले और सफेद रंग की आउटफिट पहनी हुई है, जबकि शमिता ने रेड कलर का ड्रेस पहना है. दोनों की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Also Read: KBC 13: अमिताभ बच्चन को जुम्मा चुम्मा दे दे गाने पर डांस करता देख रणवीर सिंह हुए इंप्रेस, कर दिया ऐसा कमेंट

गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी शीर्ष 3 फाइनलिस्ट में से एक थी. शो में शमिता और राकेश बापट के कनेक्शन ने फैंस का दिल जीत लिया था. फिनाले की इस रेस में राकेश बापट, शमिता शेट्टी, प्रतीक सेहजपाल, दिव्या अग्रवाल और निशांत भट्ट पहुंचे थे. बता दें कि इस शो की विनर दिव्या अग्रवाल बनी.

वहीं, शिल्पा शेट्टी हाल ही में वैष्णो देवी अपनी दोस्त आकांक्षा के साथ माता के दर्शन करने के लिए पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी तसवीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था. बता दें कि उनके पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में जेल में बंद है. उनपर अश्लील फिल्म बनाने और एप्स पर अपलोड करने का आरोप है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel