19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pathaan की शूटिंग के लिए स्पेन रवाना हुए शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर CISF जवान को इस अंदाज कहा नमस्ते, VIDEO

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जब भी बाहर निकलते हैं तो अपने फैंस को सेलिब्रेट करने की एक वजह दे जाते हैं.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जब भी बाहर निकलते हैं तो अपने फैंस को सेलिब्रेट करने की एक वजह दे जाते हैं. अब किंग खान शनिवार सुबह पठान के एक महीने की लंबी शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने के लिए स्पेन रवाना हुए, तो उन्होंने एयरपोर्ट पर अपने स्वभाव से एक बार फिर प्रशंसकों का दिल जीत लिया. शाहरुख का एक एयरपोर्ट पर CISF के जवान को नमस्ते के साथ अभिवादन करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया और फैन्स किंग खान की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.

एयरपोर्ट गार्ड का किया अभिवादन

वायरल वीडियो में शाहरुख खान CISF के जवान को नमस्ते करते हुए अभिवादन कर रहे हैं. इससे पहले वो अपने स्टाफ मेंबर गले लगाकर अलविदा कहते दिख रहे हैं. उनके इस व्यवहार ने इंटरनेट पर फैंस का दिल जीत लिया. किंग खान के फैंस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई बार रीपोस्ट किया. कई लोगों इसपर कमेंट करके किंग खान की विनम्रता की तारीफ करते दिख रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘आदमी कितना विनम्र होता है, देखिए कैसे उसने अपने ड्राइवर को गले लगाया. एक और यूजर ने लिखा, “किंग ही मेरा.” एक फैन ने शाहरुख की तारीफ करते हुए लिखा, “दिलों का बादशाह.” एक और ने लिखा, “इसलिए वह लेजेंड हैं. बॉलीवुड के राजा.”

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

खबरों के मुताबिक शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग के लिए स्पेन जा रहे हैं. फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बुधवार को शाहरुख ने सोशल मीडिया पर कदम रखा और आगामी फिल्म के पहले टीज़र और रिलीज की तारीख का खुलासा कर अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं.

Also Read: सलमान खान संग सोनाक्षी सिन्हा की शादी की फेक तसवीर हुई थी वायरल, अब एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हुए स्पॉट

इस बीच शाहरुख के बाद जॉन अब्राहम भी अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे. दोनों को कम ही मौकों पर स्पॉट किया जाता है. दीपिका पादुकोण को भी शनिवार की सुबह एयरपोर्ट पर रेड शाइनिंग ड्रेस में निकलते देखा गया. शूटिंग स्पेन में एक महीने तक चलेगी. फिल्म की घोषणा इस हफ्ते एक वीडियो के साथ की गई जिसमें जॉन, दीपिका ने शाहरुख के किरदार पठान को पेश किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel