21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक आर्यन ने अपनी बेस्टी के साथ शेयर की फोटो, तब्बू और कियारा आडवाणी ने फटाक से कर दिया ये कमेंट

कार्तिक आर्यन ने तब्बू के साथ बीटीएस फोटो शेयर कर एक मजेदार कैप्शन लिखा है. ये तसवीर फिल्म भूल भुलैया 2 के सेट की है. इसपर कियारा आडवाणी और तब्बू ने कमेंट किया है.

Bhool Bhulaiyaa 2: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म की सफलता से कार्तिक काफी खुश है और उनकी खुशी देखते ही बनती है. एक्टर लगातार फिल्म से जुड़ी यादें फैंस के साथ शेयर कर रहे है. एक तसवीर उन्होंने तब्बू के साथ पोस्ट की है. इसमें वो रूह बाबा और तब्बू मंजू के गेटअप में दिख रही है.

कार्तिक आर्यन की बेस्टी

कार्तिक आर्यन ने तब्बू के साथ बीटीएस फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, बेस्टीज़ रूह बाबा और मंजू दुनिया के शीर्ष पर महसूस कर रहे हैं #भूल भुलैया 2.” फोटो में तब्बू के चेहरे पर मेकअप लगा हुआ है और उन्होंने फेस शील्ड पहना हुआ है. कार्तिक भी रूह बाबा के गेटअप में नजर आए और उन्होंने मास्क लगाया हुआ है. दोनों सात में बैठे हुए है.

तब्बू ने लिखा- डरना माना है!

तब्बू ने कार्तिक आर्यन की फोटो पर मजेदार कमेंट किया. उन्होंने लिखा, “डरना माना है!” कियारा आडवाणी ने कमेंट में लिखा, रीत के तरफ से आप दोनों को जुग जुग जियो. एक यूजर ने लिखा, भूत को मास्क नहीं चाहिए. एक और यूजर ने लिखा, मास्क में भी आप क्यूट लग रहे है. बता दें कि फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.

कार्तिक आर्यन को मिला गिफ्ट

हाल ही में भूल भुलैया के ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद टी-सीरीज़ के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को McLaren GT एक लक्जरी स्पोर्ट्स कार गिफ्ट में दी थी. कार्तिक ने उसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, चाइनीज खाने के लिए नयी टेबल गिफ्ट मिल गई है. मेहनत का फल मीठा होता है सुना था, इतना बड़ा होगा नहीं पता था.

फिल्म भूल भुलैया 2

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2, 2007 की अक्षय कुमार की फिल्म का एक सीक्वल है. उनकी आने वाली फिल्मों में शहजादा है, जिसमें कृति सेनन है. यह फिल्म अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े अभिनीत तेलुगु हिट अला वैकुंठपुरमलू की हिंदी रीमेक है. वह शशांक घोष की फ्रेडी में दिखाई देंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel