10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jiah Khan Suicide Case: जिया खान की मां ने किया बड़ा खुलासा, सूरज पंचोली के वकील के दावों को किया खारिज

Jiah Khan Suicide Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच की थी. बॉलीवुड दंपति आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के पुत्र सूरज पंचोली फिलहाल जमानत पर हैं. सोमवार को पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने विशेष न्यायाधीश ए.एस सैय्यद के समक्ष राबिया खान से जिरह की.

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान ने मुंबई की एक विशेष अदालत में जिरह के दौरान इन दावों का खंडन किया कि उनकी बेटी ने अतीत में अपनी कलाई काटकर खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी. जिया खान जून 2013 में अपने आवास पर फांसी से लटकी हुई मिली थी. उस समय जिया खान (25) अभिनेता सूरज पंचोली के साथ ‘रिलेशनशिप’ में थी. पंचोली के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था.

सूरज पंचोली फिलहाल जमानत पर हैं

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच की थी. बॉलीवुड दंपति आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के पुत्र सूरज पंचोली फिलहाल जमानत पर हैं. सोमवार को पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने विशेष न्यायाधीश ए.एस सैय्यद के समक्ष राबिया खान से जिरह की.

मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है

पाटिल ने राबिया खान द्वारा मुंबई पुलिस को दिए एक बयान का हवाला दिया कि अतीत में जिया खान ने तीन बार अपनी कलाई काटकर खुद को चोट पहुंचाने का प्रयास किया था. राबिया खान ने पाटिल की बात का खंडन करते हुए कहा, “मैंने ऐसा नहीं कहा. ऐसा कुछ नहीं हुआ. पुलिस ने मुझसे यह कहलवाया. अगर बचाव पक्ष (सूरज पंचोली के वकील) यह बयान देने की कोशिश कर रहा है कि मेरी बेटी ने आत्महत्या की है तो यह गलत है.” उन्होंने दावा किया कि जिया खान की कलाई में तब चोट आई थी जब कुछ लुटेरों ने उसके घर के बाहर उसकी घड़ी छीनने की कोशिश की थी.

Also Read: आलिया भट्ट के इस बयान पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ‘Boycott Brahmastra’
सोशल मीडिया के जरिए किया था जिया से कॉन्टैक्ट

जिया खान की मां राबिया खान ने विशेष न्यायाधीश ए.एस सैयद के सामने इस मामले में अपनी गवाही दर्ज कराना शुरू किया है. उन्होंने अदालत को बॉलीवुड में जिया के कदम रखने, उनके करियर, तरक्की एवं पंचोली के साथ संबंध के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पंचोली ने सोशल मीडिया साइट के माध्यम से जिया खान से संपर्क किया और उन्होंने उसपर मुलाकात का दबाव डाला. पहली बार सितंबर 2012 में एक-दूसरे से मिले थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel